पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर महिला के साथ हो रहे अन्याय के मामले में विवाद सुलझाने में सफल हुए सरपंच संघ अध्यक्ष

डौंडीलोहारा। पुष्प लता बघेल मार्री देवरी ने 4 साल पूर्व आतर गांव तहसील डौंडीलोहारा जिला बालोद के निवासी चिंता राम देवांगन से 5 लाख रुपए में सवा 2 एकड़ कृषि जमीन खरीदी कर रजिस्ट्री एवं प्रमाणीकरण कर कब्जा प्राप्त कर पुष्पलता बघेल निर्विवाद कृषि कर रही थी। जिसे परेशान एवं प्रताड़ित करने की मंशा से राजनीतिक से जुड़े इस क्षेत्र के षड्यंत्रकारियों द्वारा योजना बनाकर विक्रेता चिंता राम देवांगन और उनके परिवार को गलत ढंग से उकसा कर उसे पूर्ण सहयोग देने की लालच देकर एवं भ्रमित कर बिक्री सुदा भूमि को कब्जा करने के लिए अवैधानिक तरीके से तैयार करा दिए तथा सिविल न्यायालय वर्ग 2 डौंडीलोहारा में चिंताराम के पुत्र को वाद प्रस्तुत करा दिए एवं जिला न्यायालय बालोद वर्ग 1 में चिंताराम को वाद प्रस्तुत कर आपत्ति दर्ज करा खेती में कब्जा करने एवं श्री देवांगन को फसल उत्पादन करने के लिए भिड़ा दिए तथा पुष्प लता बघेल को खेत में फसल लेने से रुकावट कर दिया गया। विवाद इतना बढ़ गया था कि शिकायत थाना प्रभारी से लेकर पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर बालोद, पुलिस महानिदेशक, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डौंडीलोहारा के पास पहुंच गया तथा दोनों पक्ष की ओर से शिकवा शिकायत अत्यधिक बढ़ गया। दोनों पक्ष के बीच कोई अनहोनी घटना ना घट जाए ये समझ कर दोनों पक्ष को परिवार सहित आपस में समझाइश दिया गया तथा कानूनी प्रक्रिया के संबंध में भी विक्रेता चिंता राम देवांगन को संपूर्ण रुप से अवगत कराया। दोनों पक्ष राजीनामा के लिए तैयार हो गए और अपना अपना शिकायत जहां-जहां कार्यवाही के लिए दिए थे उसे निशर्त वापस ले लिया गया। इस प्रकार विक्रेता चिंता राम देवांगन ने समझ गया कि विक्रय जमीन से हमें कोई लेना देना नहीं है। ना ही हमें कोई आपत्ति करना है ना हमें कब्जा दखल करना है। हम आपस में शांति से प्रेम पूर्वक रहना चाहते हैं। इस प्रकार दोनों पक्ष की ओर से जहां-जहां शिकायत एवं न्यायालय में वाद प्रस्तुत किए थे उन सभी को निरस्त करा दिया गया। अब दोनों पक्ष के बीच में किसी भी प्रकार से विवाद नहीं है।

सरपंच संघ के अध्यक्ष को पोषण देवांगन ने बताया कि इस विवाद को सुलझाने में थाना प्रभारी देवरी वीणा यादव की सराहनीय भूमिका रही। तथा स्वयं देवांगन समाज के प्रतिनिधि एवं डौंडीलोहारा ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष होने के नाते थाना देवरी में उपस्थित था तथा न्यायालयों में भी मैं स्वयं दोनों के साथ जाकर प्रस्तुत किए गए वाद एवं शिकायत को वापस कराकर दोनों के बीच में बढ़े विवाद को खत्म करने में प्रयास सफल हुआ। पुष्प लता बघेल भारती जनता पार्टी की एक संघर्षशील महिला कार्यकर्ता है। इसी का परिणाम स्वरूप यहां इस क्षेत्र के कुछ राजनीतिक षड्यंत्रकारियों लोग योजना तैयार कर उसे प्रताड़ित करने के लिए झूठा प्रकरण में फंसाने तथा उसे नुकसान पहुंचाने के लिए लगातार गलत ढंग से प्रयास कर रहे हैं। जो यह तीसरा प्रकरण है। मीडिया ने भ प्रकरण को सुलझाने हेतु प्राथमिकता से प्रयास किया था।

इन मामलों में भी झूठी शिकायत कर फसाया जा रहा था पुष्पलता बघेल को

इसके पूर्व पहला मामला सालिकराम पटेल ग्राम पसौद ठग के शिकार होकर आत्महत्या किए जाने की घटना को मृतक शालिकराम के पत्नी के द्वारा शिकायत करवाए थे कि पुष्प लता बघेल के द्वारा प्रताड़ित के कारण आत्महत्या किए जाने का झूठी शिकायत थाने में करवाए थे। दूसरा मामला यामेंद्र साहू परसाडीही निवासी जो मार्री देवरी में व्यवसाय करता था उसका मृत्यु हो जाने पर पुष्प लता बघेल के द्वारा प्रताड़ित करने के कारण आरोप लगाकर थाने में बहुमत दिखाकर राजनीतिक शक्ति का दुरुपयोग करते हुए छल पूर्वक पुष्प लता बघेल के विरुद्ध धारा 294, 506 में अपराध पंजीबद्ध करा दिए थे। अध्यक्ष देवांगन ने कहा इस प्रकार उक्त तीनों प्रकरण को मैं बहुत नजदीक से देखा हूं तथा एक महिला के ऊपर अन्याय हो रहा है, समझ कर उसे न्याय दिलाने हेतु मैं सामाजिक कार्यकर्ता एवं एक छोटा सा जनप्रतिनिधि होने के नाते एक अपना कर्तव्य समझकर सहयोग करने का प्रयास किया हूं। जो सभी के सहयोग और आशीर्वाद से सफल हुआ।

You cannot copy content of this page