अच्छी पहल – बालोद की बेटी पहुंची सीएम के घर, सीएम के बेटे चैतन्य सहित वहां तैनात सुरक्षा जवानों को बांधी राखी, सुनी नही होने दी कलाई

बालोद। ये तस्वीर भिलाई 3 पदुम नगर मानसरोवर की है। जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का परिवार रहता है। उनके निवास में गुरुवार को रक्षाबंधन के पर्व पर भाई बहन का रिश्ता निभाने के लिए बालोद जिले की एक बेटी हर्षिता साहू पहुंची। ये बेटी फिलहाल भिलाई में ही रहती है। तो वहीं उनका मूल निवास बालोद ब्लाक के ग्राम नर्रा है। बेटी हर्षिता साहू ने मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल को राखी बांधी। साथ ही उनके निवास में मौजूद सुरक्षा अधिकारियों और कर्मचारियों को भी राखी बांधकर उन्होंने अपना फर्ज निभाया। हर्षिता के इस प्रेम से मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य सहित तैनात सुरक्षा जवान भावुक हो गए। जो ड्यूटी के चलते अपने घर नहीं जा पाए थे। जवानों ने अपनी बहन को ढेर सारा प्यार दिया और राखी का फर्ज निभाने के लिए उनकी सुरक्षा का संकल्प भी लिया। उन जवानों को अपनी बहनों की कमी होने नहीं दी गई। हर्षिता के पिता बेनू राम साहू भी रेलवे में सीनियर गुड्स गार्ड हैं। जो फिलहाल भिलाई में रहते हैं। तो वहीं नर्रा में भी उनका निवास है। वे उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ, अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ पद पर भी हैं।

पिता ने बताया कि विगत 2 साल से हर्षिता यह पहल कर रही है और मुख्यमंत्री निवास में पहुंचकर उनके बेटे सहित सुरक्षा में तैनात जवान, अधिकारी कर्मचारियों को राखी बांधती है। ताकि उनकी कलाई सुनी ना हो। हर्षिता ने कहा कि चाहे सरहद पर देश सेवा में तैनात सैनिक भाई हो या देश के अंदर ड्यूटी में तैनात भाई हो। सभी को त्यौहार में छुट्टी नहीं मिल पाती। लोग अपने परिवार एवं बहनों से नहीं मिल पाते हैं। इसलिए वह छोटी बहन बनकर मुख्यमंत्री निवास में तैनात सभी भाइयों को राखी बांधने के लिए जाती है। इस साल भी उन्होंने अपनी बहन होने का फर्ज निभाया। ताकि उन भाइयों की कलाई सुनी ना रहे और जवान भाइयों ने मुझे प्यार स्नेह के साथ आशीर्वाद दिया जो मेरे लिए अमूल्य रहता है।

You cannot copy content of this page