ब्लॉक स्तरीय परामर्शदात्री की बैठक में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने रखी विभिन्न समस्याएं, बीईओ से की निराकरण की मांग
बालोद/गुंडरदेही। गुंडरदेही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ब्लॉक स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक हुई। जहां छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एमएस चौहान के समक्ष विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। पदाधिकारियों ने बीईओ के समक्ष अपनी समस्याओं और मांगों को पुरजोर तरीके से रखा और 4 साल बाद परामर्श दात्री समिति की बैठक रखने के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया। ये भी कहा गया कि हर 6 माह में इस तरह बैठक रखी जानी चाहिए। ताकि हम अपनी समस्या व मांगों को सामने रख सके। ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, उपाध्यक्ष संजय जोशी, किशोर साहू सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन पत्र भी को बैठक के दौरान सौंपा गया।
इन समस्याओं पर हुई चर्चा
शिक्षक एल.बी. संवर्ग की निम्नांकित समस्याओं के निराकरण की आवश्यकता बताई गई।
- संविलियन पूर्व लंबित एरियर्स निम्न से उच्च पद, समयमान वेतनमान का अतिशीघ्र भुगतान हो।
- संविलियन पूर्व वेतन फिक्सेशन में 1 इंक्रीमेंट त्रुटि हुआ था उन शिक्षकों का एरियर्स राशि भुगतान हो।
- जी.पी.एफ. कटौती का पासबुक संधारण सुनिश्चित किया जाए।
- अनुमति प्राप्त कर उच्च योग्यता प्राप्त करने वाले शिक्षकों की उच्च योग्यता को उनकी सेवा पुस्तिका में संधारित किया जायें।
- किसी भी प्रकार के ऋण के लिये वेतनपर्ची की आवश्यकता होती है। अतः प्रतिमाह सी.ए.सी. के वेतन पर्ची उपलब्ध किया जाए।
- सहा. शिक्षक एल.बी. से प्रधान पाठक (प्राथ.) या उच्च वर्ग शिक्षक में पदोन्नति का काउन्सलिंग के माध्यम से अतिशीघ्र किया जाए।
- शिक्षक संवर्ग जो भी समस्या या कार्य लेकर वि.ख. कार्यालय आते हैं तो उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करें।
- परामर्शदात्री समिति की बैठक नियमित रूप से की जाए एवं बैठक की कार्यवाही की प्रति छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन को उपलब्ध कराई जाए।
- संविलियन पूर्व दिवंगत शिक्षाकर्मी के परिवार को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाए।