खाकी की कलाई सुनी नहीं रहने दी इस जनपद सदस्य ने, थाने पहुंच बांधी राखी
बालोद। गुरुर ब्लॉक के जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने रक्षाबंधन पुलिस के जवानों के साथ मनाई। और खाकी की कलाई सुनी ना रखते हुए थाने पहुंचकर जवानों के कलाई में राखी बांध आई। दरअसल में क्षेत्र की जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू ने थाना गुरुर के अंतर्गत आने वाले कंवर चौकी में रक्षाबंधन मनाया। पुलिस के जवानों व सिपाहियों की कलाई सुनी ना रहे इसलिए राखी की त्योहार में पुलिस वालों के साथ संध्या बहन पुलिस भाईयो को राखी बांधती हुई नजर आई।