अब बालोद से अंतागढ़ तक चलेगी ट्रेन, केवटी से हुआ विस्तार, 13 से मिलेगी सौगात, देखिए टाइम टेबल
बालोद/कांकेर। कांकेर जिले के अंतर्गत अंतागढ़ क्षेत्र तक अब पैसेंजर ट्रेन चलेगी। 13 अगस्त से इसकी शुरुआत हो रही है। फिलहाल रावघाट परियोजना के तहत बालोद जिले से कांकेर जिले के केवटी तक ट्रेन की सुविधा मिल रही थी। लेकिन अब इसका विस्तार किया जा रहा है। इस आजादी के अमृत महोत्सव पर ट्रेन चलाकर रेलवे एक नया इतिहास रचेगी। ज्ञात हो कि यहां रेल लाइन बिछाने के दौरान नक्सलियों द्वारा कई अड़चनें पैदा की गई। चुनौतियों से निपटने हुए सुरक्षा जवानों के साए में यहां पटरी बिछाने का कार्य किया जा रहा है। इलाके को नक्सल आतंक से मुक्त किया गया है। अब अंतागढ़ तक ट्रेन की सुविधा मिलने से कांकेर, बालोद जिले सहित दुर्ग और रायपुर जिले के यात्रियों को लाभ होगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत 08815 रायपुर–केवटी डेमू स्पेशल एवं 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को 13 अगस्त, से अंतागढ़ तक विस्तार किया जा रहा। साथ ही 08815 रायपुर–केवटी डेमू स्पेशल एवं 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल, 08824/07825 दुर्ग-दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल की समय सारणी में भी आंशिक परिवर्तन होगा। रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग एवं केवटी के मध्य 08815 रायपुर –केवटी डेमू स्पेशल एवं 08818 केवटी-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को दिनांक 13 अगस्त से अंतागढ़ तक विस्तार किया जा रहा है एवं इस स्पेशल ट्रेनों की समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है । यह स्पेशल ट्रेन अंतागढ़ तक आगामी आदेश तक चलती रहेगी। 08824/07825 दुर्ग-दल्लीराजहरा-दुर्ग डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में 13 अगस्त, 2022 से आंशिक परिवर्तन किया गया है।दल्ली राजहरा- रावघाट रेल लाइन का काम सुरक्षा बलों की मौजूदगी में पूरा हो चुका है। 13 अगस्त को स्थानीय सांसद मोहन मंडावी अंतागढ़ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत करेंगे।
13 अगस्त को 12 बजे पहली ट्रेन होगी रवाना
कांकेर जिले के यात्रियों को आजादी के 75 वी वर्षगांठ स्वतंत्र दिवस से 2 दिन पहले कांकेर जिले के यात्रियों को ट्रेन सुविधा की सौगात मिलेगी। इसकी जानकारी देते हुए कांकेर लोकसभा के सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि रेल मंत्रालय से यात्री ट्रेन अंतागढ़ तक चलाने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। रेलवे द्वारा निर्धारित तिथि 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे अंतागढ़ से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा, 50 प्रतिशत तक होगा लाभ
अंतागढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेन की शुरुआत होने से अंतागढ़ कांकेर नारायणपुर जिला जैसे सुदूर वनांचल के लोगों को रायपुर राजनांदगांव दुर्ग रायपुर बिलासपुर जाने में अब ट्रेन की सुविधा मिल सकेगी। इसके पूर्व अंतागढ़ से 17 किलोमीटर दूर केंवटी से रायपुर तक के लिए ट्रेन चल रही है। अब यात्रियों को अंतागढ़ पर ही रेल सुविधा मिल सकेगी। इसके साथ ही बस में दुर्ग पहुंचने के लिए ₹100 किराया देना पड़ता है। जो अब महज ₹50 में ही यात्रा की सुविधा मिलेगी।
ट्रायल के दौरान लोगों में दिखी थी गजब की खुशी अब सपना होगा पूरा
साल 2020 के अगस्त महीने में रेलवे ने ट्रायल ट्रेन चलाकर रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया था। इस दौरान अंतागढ़ से दल्ली राजहरा तक ट्रेन चलाई गई थी। इस मौके पर लोगों में खुशियां देखने को मिली थी कि अब कांकेर जिले में भी ट्रेन सुविधा मिल सकेगी।आखिरकार रेलवे ने लोगों का इंतजार खत्म कर दिया है। नक्सलियों द्वारा इस ट्रेन के विस्तार योजना को रोकने के लिए कई प्रयास किए गए। लेकिन एसएसबी, बीएसएफ, और स्थानीय पुलिस बल के जवानों ने नक्सलियों के सभी प्रयास नाकाम कर दिए। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों का ट्रेन का सपना 13 अगस्त को पूरा हो जाएगा।
रावघाट प्रोजेक्ट में भी आएगी तेजी
भिलाई इस्पात संयंत्र को अंतागढ़ से ट्रेन की सुविधा मिलने के बाद अब रावघाट प्रोजेक्ट में तेजी आएगी । भिलाई इस्पात संयंत्र फिलहाल आयरन ओर की कमी से जूझ रहा है। कांकेर के रावघाट से आयरन ओर(लौह अयस्क) ट्रेन के माध्यम से भिलाई इस्पात संयंत्र पहुंच सकेगा। जिससे बीएसपी के उत्पादन में वृद्धि होगी और बीएसपी को उच्च गुणवत्ता का आयरन ओर मिल सकेगा। वर्तमान में दल्ली राजहरा माइंस से कम गुणवत्ता वाले आयरन ओर की सप्लाई की जा रही है। जिससे उत्पादन में कमी देखी जा रही है।
एक नजर- अब तक इस तरह हुआ विस्तार
साल 2016 में शुरू हुए इस विस्तार योजना में पहली बार दल्ली राजहरा से गुदुम तक 17 किलोमीटर की पटरी बिछाई गई। जिसके बाद साल 2018 में गुदुम से भानूप्रतापपुर तक 17 किलोमीटर की पटरी बिछाई गई। फिर तीसरे चरण में भानूप्रतापपुर से केवटी तक 8 किलोमीटर की पटरी बिछाने का काम साल 2019 से पूरा किया गया। वही केवटी से 17 किलोमीटर दूर अंतागढ़ तक पटरी बिछाने का काम साल 2020 में पूरा कर लिया गया। लेकिन ट्रेन की शुरुआत नही की जा सकी थी। अब ये 13 अगस्त हो शुरू होगा।
सांसद ने की भानुप्रतापपुर से गढ़चिरौली महाराष्ट्र रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग, केंद्रीय रेल मंत्री से की मुलाकात
कांकेर। भानूप्रतापपुर से गढ़चिरौली महाराष्ट्र रेल लाइन के विस्तारीकरण की मांग को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात किए। कांकेर सांसद मोहन मंडावी ने दुर्गुकोंदल कापसी पखांजूर क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग भानुप्रतापपुर से गढ़चिरौली वाया पखांजूर दुर्गुकोंदल रेलमार्ग विस्तारीकरण की मांग लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मानसून सत्र के दौरान मुलाकात कर इस रेल लाइन विस्तारीकरण की मांग को प्रमुखता से रखी। ज्ञात हो कि 135 किलोमीटर तक भानूप्रतापपुर से गढ़चिरोली तक रेल लाइन सर्वे कार्य का टेंडर निकालने की तैयारी भी विभाग द्वारा पूरी कर ली गई है। इस सर्वे हेतु 3.37 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है। कांकेर सांसद ने अश्वनी वैष्णव केंद्रीय रेल मंत्री से भेंट वार्ता के बाद यह भी बताया कि इस रेल विस्तार से भानूप्रतापपुर अंतागड़ दुर्गुकोंदल कापसी पखांजूर आदि गढ़चिरौली महाराष्ट्र से जुड़ जाएगा जिससे इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा।इसी प्रकार रायपुर से केंवटी व्हाया अंतागढ़ तक रेल लाइन विष्तारीकरण को सांसद कांकेर श्री मोहन मंडावी एक चुनौती के रूप में लेते हुए इस कार्य को अंजाम दिया ।केंद्रीय रेल मंत्री से प्राप्त निर्देशानुसार केंवटी से अंतागढ़ रेल परिचालन का 13 अगस्त 22 को कांकेर सांसद मोहन मंडावी हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे। अंतागड़ क्षेत्र वासियों के लिए यह बड़ी सौगात होगी।
जिले की यह खबर भी देखें
One thought on “अब बालोद से अंतागढ़ तक चलेगी ट्रेन, केवटी से हुआ विस्तार, 13 से मिलेगी सौगात, देखिए टाइम टेबल”
-
Pingback: सांसद मंडावी करेंगे अंतागढ़ से आज पैसेंजर ट्रेन का शुभारंभ - Daily Balod News
Comments are closed.
Leave a Comment