रक्षाबंधन भाई बहिनो के स्नेह का प्रतीक,मुहूर्तो के विवाद में डालना अनुचित- डॉ दिनेश मिश्र

बालोद/रायपुर। अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश मिश्र व बालोद जिला प्रभारी दीपक यादव ने कहा रक्षाबंधन भाई बहन के परस्पर स्नेह का प्रतीक सामाजिक त्यौहार है। पिछले कुछ दिनों से कुछ तथाकथित भविष्यवक्ता ग्रह,नक्षत्रों के नाम पर परस्पर भ्रामक बाते कर भ्रम फैला रहे हैं। जिससे आम लोग भ्रम व अंधविश्वास में पड़ रहे हैं।
डॉ. दिनेश मिश्र ने कहा यद्यपि रक्षाबंधन के साथ कुछ पुरातन दृष्टांत जुड़े हैं। पर वास्तव में यह सिर्फ भाई बहिनों के परस्पर स्नेह और आपस में मिलने, का अवसर है। जिसे सभी जाति के लोग मनाते हैं। इसे ग्रह,नक्षत्रों की दशा और टेढ़ी चाल,मुहूर्त के नाम पर नहीं भरमाया जाना चाहिए। रक्षाबंधन पर भाई भी एक दुसरे से मिलने एक से दूसरे गांव शहर और यहाँ तक अन्य प्रदेशों में आवागमन करते है जिसमे समय लगना, विलम्ब होना स्वाभाविक है। इसमें मुहूर्तों के नाम पर भ्रमित करना टाइम टेबल जारी करना उचित नहीं है। डॉ दिनेश मिश्र ने कहा लोग भाई बहिन के परस्पर प्रेम के इस त्यौहार को अपने हिसाब से मनाएं न कि किसी भ्रम,अंधविश्वास में पड़ें।

You cannot copy content of this page