तरौद के झग्गर कौशिक बनाए गए ओबीसी महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष

बालोद। छत्तीसगढ़ ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी राधेश्याम साहू के द्वारा ब्लाक ओबीसी महासभा बालोद पद पर तरौद के झग्गर कौशिक को नियुक्ति दी गई है। नवनियुक्त अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश ओबीसी महासभा के महिला विंग की अध्यक्ष सुश्री मोना सेन, जिलाध्यक्ष यज्ञदेव पटेल, महासचिव संतोष कौशिक, जिला ओबीसी महिला विंग भगवती सोनकर,ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चद्रेश हिरवानी, विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता धर्मेन्द्र कुमार रामटेके ,जगन लाल कौशिक जिलाध्यक्ष सेन समाज बालोद, नरेंद्र साहू,गुमान सिंह साहू, हेमंत साहू, शंभू साहू वरिष्ठ समाजसेवी,मनी राम विश्वकर्मा, गोपेंद्र कौशिक, कोमल यादव,श्याम सुन्दर शांडिल्य, मोहन सेन, लीलाधर यादव, बंटी देवांगन,जे पी यादव सरपंच ग्राम पंचायत तरौद शिव राम धलेंन्द्र एवं क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है। अध्यक्ष श्री कौशिक ने ओबीसी के हित में कार्य करने और ओबीसी महासंघ द्वारा की जा रही मांगों को लेकर आगे भी शासन प्रशासन के समक्ष आवाज उठाने को तैयार रहने की बात कही है।

You cannot copy content of this page