November 23, 2024

अब शिक्षा विभाग के कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ भी हड़ताल में जाने तैयार, 1 से 8 जुलाई तक करेंगे सांकेतिक आंदोलन

बालोद। छ.ग. स्कूल शिक्षा विभाग मध्यान्ह भोजन कम्प्यूटर ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश साहू ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग में मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत 350 ऑपरेटर 10 से 12 वर्षो से आज पर्यन्त तक सेवा दे रहे साथ ही मध्यान्ह भोजन योजना के अतिरिक्त स्कूल शिक्षा विभाग के सभी कार्य हमारे द्वारा किया जाता है। उनकी 5 प्रमुख मांग है। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग में विगत 10 वर्षों से कार्य डाटा एंट्री ऑपरेटरों को विभाग के रिक्त पद सहायक ग्रेड 3 के 803 पद एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर की 86 पदों पर नियमितीकरण किया जाए। राज्य स्तरीय संचालन सहमनिटरिंग समिति की बैठक स्वीकृति अनुसार दिनांक 8.मई. 2020 अनुक्रम में अप्रैल 2020 से अंतर राशि का एरियर्स भुगतान की जाए। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन योजना) में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को समान कार्य – समान वेतन दिए जाए।प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मध्यान्ह भोजन योजना) में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को ईपीएफ कटौती की सुविधा दी जाए। महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ दिया जाए। जिला अध्यक्ष तोषण साहू व मीडिया प्रभारी शुभम साहू बताया कि इसके संबंध में विभिन्न पत्रों के माध्यम से शासन स्तर पर हमारी मांगों को अनेको बार अवगत कराया गया है। इस संबंध में संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा मार्ग दर्शन हेतु 20मई.2022 एव 7 जून 2022 को मार्गदर्शन हेतु सचिव,स्कूल शिक्षा विभाग छ.ग.शासन को पत्र प्रेषित किया गया है। लेकिन आज पर्यन्त तक किसी प्रकार सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने के कारण 1 से 8 जुलाई तक सांकेतिक /आंदोलन /काम बंद कलम बंद हड़ताल में सभी कंप्यूटर ऑपरेटर सम्मिलित रहेंगे। शासन स्तर पर शीघ्र निर्णय नहीं ले जाने पर हम सभी कंप्यूटर ऑपरेटर 1 सितंबर से संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ के साथ अनिश्चितकालीन आंदोलन / हड़ताल में जाने के लिए बाध्य होने की सूचना विभाग प्रमुख को दिया गया है ।

You cannot copy content of this page