जगतरा मंदिर के पास बैग में 18 किलो गांजा ले जाते एमपी के दो आरोपी गिरफ्तार
बालोद। जिले के तहत पुरुर पुलिस ने एक बार फिर नेशनल हाईवे पर चेकिंग के दौरान 18 किलो गांजा पकड़ा है। मामले में मध्य प्रदेश के अनूपपुर और शहडोल क्षेत्र के दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। ज्ञात हो कि नशे से आजादी अभियान के तहत लगातार पुलिस सभी थाना क्षेत्र में कार्यवाही कर रही थी। पुरुर में इस अभियान के तहत दूसरी बार गांजे के केस में कार्यवाही हुई है। इसके पहले 14 किलो गांजे के साथ एक और आरोपी युवक गिरफ्तार हुआ था। ज्ञात हो कि लगातार नेशनल हाईवे से गांजे की तस्करी होती आई है। समय-समय पर चेकिंग में पुलिस प्रशासन द्वारा धरपकड़ की गई है। इसी क्रम में एक और सफलता पुलिस के हाथ लगी है। गिरफ्तार आरोपियों में राजकुमार पटेल पिता रामदुलारे पटेल उम्र 23 साल निवासी ग्राम छिल्पा, थाना, अनुपपुर, जिला अनुपपुर (म0प्र0) व विपिन केंवट पिता रामदास केंवट उम्र 19 साल निवासी ग्राम पिपरिया थाना सोहासपुर जिला शहडोल ( म०प्र०) शामिल हैं जिन्हें रिमांड पर भेजा गया। सहायता केन्द्र पुरूर थाना गुरूर के पुलिस पार्टी द्वारा क्षेत्र में नशीले पदार्थ के परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु 25 जून को उप निरीक्षक शिशिर पाण्डेय व स्टाफ के शासकीय वाहन से एम०सी०पी० कार्यवाही हेतु ग्राम जगतरा दुर्गा मंदिर के पास रवाना होकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान चारामा की ओर से आ रहे पल्सर मोटर सायकल बिना नंबर में सवार दो व्यक्ति बैग में कुछ भरकर आ रहा था। जिसे संदिग्ध पाकर रोका गया, पूछताछ करने पर अपना नाम राजकुमार पटेल व विपिन केवट बताया। बैग चेक करने कहने पर भागने का प्रयास करने लगे। जिसे स्टाफ की मदद से पकड़ा गया। बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा होने की संदेह पर गवाहों के समक्ष संदेही व्यक्ति राजकुमार पटेल एवं विपिन केवट उसके पास रखे बैग की तलाशी लेने पर बैग के अंदर 02 बड़े पैकेट खाकी रंग के टेप में लिपटा हुआ मादक पदार्थ गांजा कुल वजनी 18 किलो ग्राम किमती 3,60,000 / रूपये मिला एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर सायकल बिना नंबर प्लेट किमती लगभग 1,00,000/ रू० कुल किमती 4,60,000 / रू० को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त प्रकरण में पुलिस सहायता केन्द्र पुरूर प्रभारी उप निरी. शिशिर पाण्डेय, आरक्षक लिखन साहू, छोटू सोनकर, सुरेश पटेल, विवेक सिन्हा, संदीप यादव , किशोर साहू, जितेन्द्र सिन्हा की भूमिका रही।