November 22, 2024

नए एसपी ने ली पहली क्राइम बैठक- सभी टीआई को नसीहत, नहीं चलेगी ढिलाई

लंबे समय से फरार आरोपियों की खैर नहीं, पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी,आत्महत्या के मामलों की होगी विशेष जांच

क्राइम मीटिंग में एसपी ने दी सभी थानेदारों को नसीहत, अवैध कारोबार भी बर्दाश्त नहीं

बालोद। इस हफ्ते की क्राइम मीटिंग में नव पदस्थ एसपी जितेंद्र यादव ने सभी थानेदारों को स्पष्ट हिदायत दे रखी है कि जो भी पुराने मामले हैं उनका निकाल करें। यानी उन फाइलों की जांच करें और जो भी आरोपी फरार हैं उनकी पता तलाश कर उनकी जल्द से जल्द गिरफ्तारी करें। पुराने मामले और पेंडिंग ना रखें। पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पुरानी फाइलों का निराकरण जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि किसी भी थाना क्षेत्र में अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका विशेष ध्यान रखें और अवैध जुआ, सट्टा, शराब सहित अन्य कारोबारियों पर कार्रवाई करें। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में भी तेजी लाएं ताकि जिले की शांति व्यवस्था कायम हो सके। पुलिस अधीक्षक बालोद द्वारा ली गई इस प्रथम क्राईम मिटींग में खास तौर से लंबित प्रकरणों का निराकरण एवं अवैध व्यवसाय पर रोक लगाने निर्देश दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद में पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव द्वारा जिला बालोद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों के उपस्थिति में महत्वपुर्ण एजेण्डा चिटफण्ड, अवैध शराब जुआ-सट्टा लंबित अपराध मर्ग षिकायत गुम इंसान 173(8) जा.फौ. लघु अधिनियम, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं सप्ताहिक अवकाश उक्त मुद्दो पर क्राईम मिटींग आहुत की गई थी। थाना प्रभारियों से क्रमशः प्रत्येक थाना का लंबित प्रकरण जिसमे लम्बे समय से फरार आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई है उसको पता तलाश कर गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये। एक-एक बिंदुओ पर बारिकी से जानकारी ली गई है तथा मर्ग का भी थानावार जानकारी लिया गया। जिसमें विशेषकर कई महिला एवं बच्चे आत्महत्या किये है उसमें तत्काल जांच कर अपराध योग्य पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध करने निर्देशित किया गया हैं। तथा समस्त थाना/प्रभारियों को चिटफण्ड प्रकरण के लम्बे समय से फरार आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व लंबित अपराध, मर्ग, शिकायत गुम इंसान 173(8) जा.फौ. लघु अधिनियम प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को बढ़ाने आदेशित किया गया एवं शासन द्वारा निर्धारित सप्ताहिक अवकाश पुलिस कर्मचारियों को नियमित रूप देने आदेशित किया गया तथा थाने में कोई भी फरियादी आते है उसके शिकायत को गंभीरता से सुनते हुए वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इस दौरान एएसपी प्रज्ञा मेश्राम सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page