दल्ली नगर पालिका अध्यक्ष नायर का नगर में नहीं रहा नियंत्रण, नाराज पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कहा- लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव
बालोद/दल्लीराजहरा । कलेक्टर को दल्ली राजहरा नगर पालिका के पार्षदों ने ज्ञापन देकर अपने अध्यक्ष शिबू नायर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की पेशकश की है। पार्षदों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष नगर की व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। उनका अब नगर में नियंत्रण नहीं रहा है। इसलिए योग्य पार्षद को हम अध्यक्ष बनाना चाहते हैं और इसीलिए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहते हैं। सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि दल्ली राजहरा नगर पालिका में हो रहे भ्रष्टाचार व नगर में चल रहे सट्टा कारोबार तथा चखना दुकान पर नगर पालिका अध्यक्ष का नियंत्रण नहीं होने के कारण नगर पालिका अध्यक्ष के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। आरोप है कि दल्ली राजहरा नगर में विगत ढाई वर्षों में जो भी विकास कार्य हुए, जैसे कि सी.सी. सड़क, डामर सड़क व सामग्री खरीदी में हुए बंदरबाट के चलते बनाये गये सी.सी. सड़क व डामर सड़क बहुत ही कम समय में जर्जर हो गया है। जिससे स्पष्ट होता है कि निर्माण की गुणवत्ता पर नियंत्रण नहीं होना, उसी प्रकार नगर के शराब दुकान के समीप टिन शेड बनाकर चखना सेंटर का खुलना, जिससे शराब खरीदी करने वाले वहाँ बैठकर शराब पीते हैं और नशे के हालत में वाहन चलाते हुए राहगिरों को दुर्घटना करते हैं और अश्लील गाली गलौज करते चलते हैं। उसी प्रकार सट्टा का कारोबार भी धड़ल्ले से जारी है, जिसके चलते नगर के लोगों को सट्टा का लत लग चुका है। जिससे साफ जाहिर होता है कि वर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर का नगर में सही रूप से नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं, जिसके चलते हम पार्षदगण चाहते हैं कि दल्ली राजहरा के नगर पालिका अध्यक्ष को हटा कर किसी अन्य योग्य पार्षद को नगर पालिका अध्यक्ष बनाने का मन बना लिए हैं।
अतः कलेक्टर से निवेदन किया गया है कि दल्ली राजहरा नगर पालिका अध्यक्ष को पद से हटाने हेतु अविश्वास प्रस्ताव का विधिवत नियम को निभाते हुए अविश्वास प्रस्ताव हेतु बैठक दिनांक तय करें, ताकि दल्ली राजहरा नगर को एक नया नगर पालिका अध्यक्ष मिले। जिससे नगर में चल रहे सट्टा, शराब व चखना दुकान बंद हो और नगर का विकास कार्य का गुणवत्ता का सही रूप से पालन हो सके तथा सामग्री खरीदी उचित मूल्य में हो जिससे नगर के राजस्व को बचाया जा सके।