एक तरफ शाला सुरक्षा योजना, दूसरी तरफ छत से गिरा प्लास्टर, छात्रा घायल

अंडा/बालोद। शा .उ .मा .विद्यालय भरदाकला,जिला बालोद में22 जून को कक्षा 10वी की छात्रा साक्षी सुधाकर पिता किशोर सुधाकर ग्राम भरदाकला के पढ़ाई करते समय सिर पर छत का प्लास्टर गिरने से घायल हो गई,जिसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला ले जाकर इलाज कराया गया। घटना के दौरान अंग्रेजी विषय का अध्यापन कराया जा रहा था। भवन अतिजर्जर होने की जानकारी कई बार देने के बावजूद उच्च कार्यालय एवं शासन द्वारा भी नया भवन स्वीकृत नहीं किया जा रहा है,जिससे इस तरह की दुर्घटना आये दिन होते रहती है,वहीं एक तरफ शासन शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को ध्यान देने की बात कहते है। अतिजर्जर भवन की जानकारी पंचायत पदाधिकारी , ग्रामीण लोगों,क्षेत्र के विधायक को भी अवगत कराया जा चुका है। बार- बार जानकारी देने पर भी ध्यान न देना शासन के शाला सुरक्षा योजना पर प्रश्नचिन्ह ख़ड़े करता है, इस तरह के लापरवाही में कभी भी अनहोनी हो सकती है।

You cannot copy content of this page