बालोद जिले के रसोईया करेंगे स्कूलों में 1 जुलाई से डेढ़ घंटे काम ,12 जुलाई से हड़ताल की भी चेतावनी
बालोद। स्कूलों में कार्यरत छत्तीसगढ़ मध्यान्ह भोजन रसोईया कांग्रेस संघ द्वारा बैठक लेकर अब डेढ़ घंटे ही काम करने का निर्णय लिया गया है । बुधवार को गंगा मैया मंदिर झलमला परिसर में जिला रसोईया संघ की आवश्यक बैठक रखी गई थी। जिसमें 2 बिंदुओं पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। पहला बिंदु था कि 1 जुलाई 2022 से जिले के समस्त रसोइया 10:00 से 11:30 बजे तक ही काम करेंगे। दूसरा बिंदु था डेढ़ घंटे का कार्य का आदेश प्राप्त हुआ है। जिसमें समय निर्धारित नहीं किया गया है। अगर 10 जुलाई तक निर्धारित नही होता है तो 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ जाएंगे। बैठक में रसोईया संघ के जिलाध्यक्ष पंचू राम देशमुख सहित जीवन लाल, रमेश कुमार, राम गुलाल, तामेश्वर,प्रमोद कुमार, भुनेश्वर, मुकेश राम, जामुनी, महेश्वरी , खेमिन , मंजू लता, सुलोचना, कांताबाई रघुवीर कोठारी, मलखम, धनु राम कश्यप, सहदेव सहित अन्य मौजूद रहे।