November 22, 2024

ईडी हो या अग्निपथ – हर अन्याय के खिलाफ हम लड़ेंगे – प्रशांत बोकड़े

बालोद। बालोद जिला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रशांत बोकड़े ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार वन रैंक, वन पेंशन का किया था वादा , अब नो रैंक, नो पेंशन का है इरादा। उन्होंने बताया कि दल्ली राजहरा युवा कांग्रेस द्वारा लगातार दो विरोध प्रदर्शन किये जिसमे पहले एआई सीसी के मुख्यालय में दिल्ली पुलिस द्वारा लाठीचार्ज के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन कर विरोध जताया और दूसरी प्रदर्शन 19 जून को देश में तानाशाही केंद्र सरकार द्वारा सेना के उम्मीदवारों के ऊपर ‘अग्निपथ योजना’ थोपने के विरोध में ‘मशाल यात्रा’ करके मोदी सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि बीते 3 दिनों में 30 घटों से राहुल गांधी से पूछताछ की जा रही है और ईडी और दूसरे जितने भी सरकारी तंत्र हैं उसके माध्यम से अनुचित दबाव कांग्रेस पार्टी के ऊपर डाला जा रहा है, ताकि कांग्रेस पार्टी की आवाज को बंद किया जा सके । भारतीय युवा कांग्रेस , देश के भविष्य , युवाओं के साथ हर कदम पर खड़ी है। तानाशाह केंद्र सरकार के विरोध का दौर जारी रहेगा। आगामी और भी विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी जारी है । केंद्र सरकार की नाकामी को जनता तक पहुंचने के लिए युवा कांग्रेस हमेशा से लड़ती आई है और आगे भी लड़ेगी।

You cannot copy content of this page