पड़कीभाट में मंदिर के पास हो रही थी मदिरा की बिक्री

बालोद पुलिस ने घेराबंदी कर 98 पव्वा के साथ किया आरोपी को गिरफ्तार

बालोद। बालोद पुलिस द्वारा नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान के तहत लगातार शराब कोचियों की धरपकड़ की जा रही है। इस क्रम में बालोद सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा भी ग्राम पड़की भाट में घेराबंदी कर एक ऐसे शराब कोचिए को पकड़ा। जो गांव के हनुमान मंदिर के पास कपड़ा के थैले में शराब रखकर अवैध बिक्री करता था। आरोपी महेंद्र कुमार मांडले उम्र 40 वर्ष वार्ड 3 पड़की भाट का रहने वाला है। जिससे 98 पव्वा देसी प्लेन शराब बरामद हुई है। जिसकी कुल कीमत ₹7840 है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट के निर्देश पर रिमांड पर जेल भेजा है।

You cannot copy content of this page