जॉन डीयर ट्रैक्टर किसान मिलन संपन्न, 185 साल का इतिहास जाना किसानों ने

बालोद। 17 जून को गजानंद ऑटोमोबॉईल्स बालोद में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें जॉन डीयर के पुणे और रायपुर से पधारे अधिकारियों द्वारा कम्पनी की 185 साल के इतिहास और अग्रणी तकनीक के बारे में बताया और आने वाले समय में कम्पनी द्वारा लाए जाने वाले नए तकनीक की भी जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में 5 किसान बन्धुओ ने तकनीक और गुणवत्ता से प्रभावित होकर जॉन डीयर परिवार में जुड़कर कम्पनी पर विश्वास जताया और वर्षों से जॉन डीयर द्वारा दी जा रही सेवा को भविष्य में भी प्रदान करने की बात के साथ अपने जीवन के बेस्ट डीसीजन के रूप में जॉन डीयर को चुनने पर हर्ष व्यक्त किया।गजानंद ऑटोमोबॉईल्स के संचालक हर्षद पटेल ने बताया वर्तमान में जॉन डीयर की तकनीक से प्रभावित होकर बालोद ज़िले के किसानो द्वारा जॉन डीयर को उसकी गुणवत्ता के आधार पर काफ़ी अच्छा प्रतिसाद दिया जा रहा है ।

You cannot copy content of this page