पार्षद टी ज्योति ने किया अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण
दल्लीराजहरा। वार्ड नंबर 26 की पार्षद टी ज्योति ने अपने वार्ड में खुले स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वर्तमान में यहां एडमिशन के लिए फॉर्म लेने वालों की भीड़ लगी हुई है। जिस पर पार्षद ने स्कूल प्रबंधन को पर्याप्त व्यवस्था बनाने की बात कही। ताकि पालकों को परेशानी ना हो।
प्रबंधन द्वारा जानकारी दी गई कि प्रथम कक्षा में भर्ती के लिए आधार कार्ड में जन्मतिथि सही होना जरूरी है। जिसका मिलान करके एडमिशन फॉर्म दिया जा रहा है। साथ ही प्रथम कक्षा में भर्ती के लिए पात्रता वही बच्चे होंगे जिनका जन्म 30 नवंबर 2015 से 30 मई 2017 के बीच हुआ है। तो वहीं दूसरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की भर्ती के लिए 2021-22 सत्र का मार्कशीट अनिवार्य है।