कुंवरसिंह बने निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
बालोद।संसदीय सचिव व विधायक कुंवर सिंह निषाद छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज की प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी मैदान में थे। कुंवर सिंह निषाद ने भारी मतों से जीत हासिल की। उनके अध्यक्ष निर्वाचित होने पर गुंडरदेही विधानसभा में उत्साह का माहौल है। जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, सुचित्रा साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, अर्जुंदा व गुंडरदेही के अध्यक्ष क्रमशः कोदूराम दिल्लीवार, संतुराम पटेल, भोजराज साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रहास देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, सुमन सोनबोईर, जीवन कश्यप, संजीव चौधरी, केजूराम सोनबोईर, इंदरमन देशमुख, भूपेश नायक, सरपंच ऐवनी साहू, खेमिन ढाले, भावना नायक, गिरीश चंद्राकर, बरसन निषाद ने हर्ष व्यक्त किया है।