बालोद पुलिस की नशे से आजादी पखवाड़ा अभियान- राजहरा में अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद, 3 को जेल, बालोद में भी धरपकड़ जारी

साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना राजहरा की संयुक्त कार्यवाही

बालोद। थाना राजहरा में अवैध शराब ब्रिकी की सूचना पर साइबर सेल बालोद एवं थाना राजहरा की संयुक्त टीम के द्वारा रेड कार्यवाही किया गया। जिसमें आरोपी अमित कुमार भारद्वाज पिता अशोक भारद्वाज उम 29 साल पता राजहरा एवं राम प्रसाद मलिक पिता स्व बिजली मलिक उम्र 42 साल पता राजहरा के कब्जे से 10 बॉटल किंगफिसर बियर, 01 बॉटल सिम्बा कंपनी का ,बुम कंपनी का 04 बॉटल, एलीफैंट कंपनी का 21 बॉटल , मैकडावेल नम्बर वन व्हिस्की 35 पौव्वा, गोवा अंग्रेजी शराब 16 पौव्वा एवं 49 पौव्वा ,01 बॉटल देषी प्लेन शराब व नगदी 2000 रूपये नगदी बरामद किया गया जिस पर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक-206/2022 धारा- 34(2) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

एवं आरोपी हेमंत कुमार पिता शिशुपाल मरकाम उम्र 31 साल पता धनगांव के कब्जे से 50 पौव्वा देषी प्लेन शराब किमती 4000 रूपये बरामद कर थाना राजहरा में अपराध क्रमांक-205/2022 धारा- 34(2) भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी राजहरा अरूण नेताम , प्रभारी साइबर सेल दिलेष्वर चंद्रवंषी , सउनि लक्ष्मण नौरंगे, सउनि सूरज साहू, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र , आरक्षक पूरन देवांगन, संदीप यादव, विवेक शाही ,आकाष दुबे, अरूण शर्मा, संजय चेलक, भुनेष्वर यादव , संजीत विष्वास, ओमप्रकाष ,सारदुल की सराहनीय भूमिका रही ।

इधर बालोद पुलिस की ये कार्रवाई भी पढ़ें👇🏿

You cannot copy content of this page