सुबह मौन प्रदर्शन, दोपहर तक पैदल मार्च, रेल रोकने की कोशिश, शाम तक पीएम मोदी का पुतला दहन, पढ़िए बालोद में किस तरह चला कांग्रेसियों का राजनीतिक आंदोलन
कांग्रेस ने हेराल्ड मामले में दिया एक दिवसीय धरना, केंद्र सरकार के खिलाफ जताया आक्रोश
दिल्ली में सीएम बघेल की हुई गिरफ्तारी तो नाराज कांग्रेसी बालोद में रेल रोकने निकले, आधे रास्ते में गिरफ्तार
बालोद। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ का विरोध प्रकट करते हुए जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन , रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम की धुन के साथ जिला अध्यक्ष चंद्र प्रभा सुधाकर के नेतृत्व में दिया गया। कांग्रेस भवन जय स्तम्भ के पास मौन रहकर धरना देकर जिला अध्यक्ष ने कहा इस प्रकार की कार्यवाही को द्वेष पूर्ण कार्यवाही बताया और कहा केन्द्र सरकार द्वारा विपक्ष को डरा धमकाकर उनकी आवाज दबाकर मंहगाई, भ्रष्टाचार, कश्मीर में बिगड़ते हालात जैसे मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश की जा रही है।प्रदर्शन में जिला प्रभारी शाहिद खान संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, संसदीय सचिव और गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद,पूर्व विधायक डोमेंद्र भेडिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।इस बीच बालोद जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा दिल्ली में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में रेल रोको आंदोलन के लिए जिला कांग्रेस भवन से पाररास की ओर जाकर रेल रोकने के लिए जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक दिया। इस बीच नाराज कांग्रेसी सड़क पर ही बैठ कर नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने समझा कर उठाया। वही सुबह मौन प्रदर्शन फिर पैदल मार्च कर रेल रोकने की कोशिश के बाद शाम को युवा कांग्रेसियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन भी कर दिया गया। सुबह से शाम तक कांग्रेसियों का राजनीतिक आंदोलन चला।
मौन धरना प्रदर्शन एवं रेल रोको आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर बालोद जिला प्रभारी शाहिद खान गुंडरदेही विधायक श्री कुंवर सिंह निषाद संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा जिला कांग्रेस कमेटी के रतिराम कोसमा क्रांति भूषण साहू संगीता नायर कृष्णा दुबे, विकास चोपड़ा, देवेंद्र साहू डोमेन्द्र भेड़िया नौशाद कुरेशी देवेंद्र साहू रोहित सागर चंद्रेश हिरवानी अशोक बांवेश्वर केशव शर्मा गोपाल प्रजापति बंटी शर्मा हस्तीमल सांखला सागर साहू सोना देवी देशलहरा मानसिंह देश लहरा जिवराखन साहू नूरउल्ला खान कमलेश श्रीवास्तव पूर्णानंद चौधरी रामस्वरूप साहू नवाब तिगाला चीता का आर्य साजन पटेल दीनाराम चेलक सादिक अली रामेश्वर साहू ओंकार मामला संतु राम पटेल अनिल यादव एवं साथी उपस्थित रहे।
सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में युवा कांग्रेस ने फूंक दिया पीएम मोदी का पुतला
युवा कॉंग्रेस बालोद ने मोदी का पुतला दहन किया। पुलिस ने पुतला बचाने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस भवन से नारेबाजी करते हुए निकले युवा कांग्रेस के नेताओं ने जयस्तंभ चौक के पास पहुंचते ही पुतले पर आग लगा दी ।पुलिस पानी लेकर आग बुझाने और पुतला छीनने के लिए दौड़ती रही। इस बीच जलते पुतले को पकड़े साजन पटेल आग बुझने के बाद उसे सड़क पर पटक कर गुस्सा उतारते दिखे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को केंद्र की मोदी सरकार ने तानाशाही रवैया करते हुए दिल्ली में जबरदस्ती बलपूर्वक गिरफ्तार किया है। जिसके विरोध में बालोद युवा कांग्रेस ने केंद्र में बैठी मोदी सरकार का पुतला दहन किया जिसमें शहर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। युवा कांग्रेस साथी जितेंद्र पांडेय संदीप साहू, देवेंद्र कुमार साहू ,सानू दीपक पॉल, सेख गुलाम, अंचल प्रकाश साहू, जमीर खान, हैसल अली शावेश खान, यशवंत साहू दानिश खान सुशील भारती, राहुल निषाद, मंगल पटेल आशीष श्रीवास्तव आदि ने इसमें सहयोग किया।