तुएगोंदी के बलवा मामले में 17वा आरोपी दल्ली का सौरभ जैन गिरफ्तार, राजनांदगांव में ठिकाना बदलते छिपा था,,,,

बालोद। 1 मई को ग्राम तुयेगोंदी थाना मंगचुआ में ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक भोज का कार्यक्रम चल रहा था ।जहाँ दल्ली राजहरा एवं पटेली, भर्रीटोला के असामाजिक तत्वो के द्वारा पत्थरबाजी किये एवं लाठी, डंडा, तलवार से लैस होकर ग्रामीणों पर हमला किये थे। उक्त घटना पर थाना मंगचुआ में धारा 120 बी, 147, 148, 149, 294, 323, 506, 307 भा द वि 25, 27 आर्म्स एक्ट, 3 (2) (V) एस सी एस टी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने अग्रिम विवेचना कार्यवाही प्रारंभ किया । विवेचना क्रम में मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि घटना में शामिल प्रमुख आरोपियों में से एक आरोपी सौरभ जैन राजनांदगांव में दिखाई दिया है । सूचना पर बालोद से विशेष टीम को रवाना किया गया किंतु टीम के राजनांदगांव पहुंचने से पहले ही आरोपी मुखबिर की नजरों से ओझल हो गया था । जिस पर टीम के द्वारा राजनांदगांव पुलिस के सहयोग से आरोपी के संभावित ठिकानों की तस्दीक किया गया ।

इसी दौरान टीम को आरोपी का पुनः लोकेशन प्राप्त हुआ, जिस पर पुलिस ने अथक प्रयास से आरोपी को धर दबोचा। पुलिस आरोपी को अभिरक्षा में लेकर बालोद आई। आरोपी से पूछताछ करने पर दल्ली राजहरा एवं आस पास के गांव वालों के साथ तुयेगोंदी गांव जाकर घटना कारित करना स्वीकार किया। अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी सौरभ जैन को गिरफ्तार कर माननीय विशेष न्यायालय बालोद के समक्ष पेश किया गया, जहां से आरोपी को जेल दाखिल कर दिया गया है । उपरोक्त घटना में अभी तक पुलिस के द्वारा कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । साथ ही घटना में प्रयुक्त पत्थर, लाठी, डंडा, दो मोटरसाइकिल, एक पिकअप, एक स्विफ्ट कार पुलिस द्वारा जप्त किया गया है। अन्य आरोपियों की पतासाजी युद्ध स्तर पर जारी है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंडी कैलाश मरई, थाना प्रभारी महामाया अरुण साहू स उ नि सूरज साहू एवं साइबर सेल बालोद एवं राजनांदगांव पुलिस की सक्रिय भूमिका रही।

ये भी पढ़ें

You cannot copy content of this page