गुंडरदेही ठेठवार राज के दोबारा अध्यक्ष बने वीरेंद्र यादव और महासचिव घनश्याम
बालोद/गुंडरदेही। गुंडरदेही राज ठेठवार समाज की क्षेत्रीय बैठक विगत दिनों सामाजिक भवन खेरुद में रखी गई थी। जिसमें समाज के दो पद के लिए चुनाव किया गया। वर्तमान में पदस्थ अध्यक्ष वीरेंद्र यादव निवासी बासीन पुनः अध्यक्ष पद पर विजय हुए। तो महासचिव डॉ घनश्याम यदु खेरुद चुने गए। निर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के लोगों ने गुलाल लगाकर सम्मानित किया। वही दोनों पदाधिकारियों ने समाज को आगे बढ़ाने और नेक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। सबको मिलकर काम करने की नसीहत दी। समाज के हर छोटी बड़ी समस्या को मिलकर सुलझाने की बात पदाधिकारियों ने कही। जल्द ही अन्य पदाधिकारियों का चुनाव या चयन होगा।