Sat. Sep 21st, 2024

पैरी में “माटी पूजन” कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद, जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील

बालोद।अक्ती पर्व के शुभ अवसर पर इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत पैरी में “माटी पूजन” कार्यक्रम में संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सम्मिलित होकर पूजा अर्चना कर माटी पूजन किए। इस दौरान उद्यानिकी महाविद्यालय अर्जुंदा के छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं किसान भाइयों को धान, हल्दी, गेहूं, मक्का का बीज वितरण किए। संसदीय सचिव ने अपने उद्बोधन में कहा अक्षय तृतीया का दिन बहुत शुभ माना गया है। इस दिन जिस काम की शुरूआत होती है, उसकी पूर्णता निश्चित मानी जाती है।धरती और प्रकृति की रक्षा के संकल्प और रासायनिक खेती की जगह जैविक खेती की पुनर्स्थापना के लक्ष्य के साथ आज माटी पूजन महाभियान की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर श्रीमती सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिला पंचायत बालोद, श्रीमती रमा देवी ठाकुर जनपद सदस्य, श्रीमती प्रेमलता चंदेल एस. डी .एम ,श्री पुसाम सी. ई .ओ, के. आर .साहू वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विकास केंद्र बालोद, सचिन वर्मा , बलदेव अग्रवाल, दीपक ठाकुर , जितेश सिन्हा, रूपम देशमुख सरपंच, राजाराम चंद्राकर, नरसिंग देशमुख, लोमन साहू, हरी राम साहू, बलदाऊ साहू ,परस ठाकुर, हेमू राम ठाकुर, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

One thought on “पैरी में “माटी पूजन” कार्यक्रम में शामिल हुए संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद, जैविक खेती को बढ़ावा देने की अपील”
  1. […] खुली पोल,अफसरों से छिपाई जानकारी पैरी में “माटी पूजन” कार्यक्रम में… शिमला की सबसे ऊंची चोटी 9500 फीट जाखू […]

Comments are closed.

You cannot copy content of this page