Sat. Sep 21st, 2024

सांकरा के बैल कोचिए महाशिवरात्रु की परसोदा नहर के पास संदिग्ध मौत

बालोद। ग्राम सांकरा (जगन्नाथपुर) के रहने वाले 38 वर्षीय महाशिवरात्रु पारधी की परसोदा-झलमला के नहर नाली के पास संदिग्ध मौत हो गई। घटना सोमवार को दोपहर की है। देर शाम को मामले का पता चला। पीएम मंगलवार को हुआ। जानकारी के अनुसार मृतक महाशिवरात्रु बैल कोचिया (खरीदी बिक्री) का काम करता था और करही भदर के मवेशी बाजार में ले जाता था। हर हफ्ते के मंगलवार को लगने वाले बाजार की तैयारी के लिए वह करहीभदर एक दिन पहले ही जा रहा था। उनके भाइयों द्वारा मवेशियों को बाजार पहुंचा दिया गया था। जिनके लिए और खुद के लिए वह खाना लेकर घर से एक बाइक में निकला हुआ था। लेकिन अचानक क्या हुआ कि वह नहर किनारे खेत में जाकर गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत्यु हृदयघात से हुई है या कुछ और हुआ था? इसकी पुष्टि पीएम रिपोर्ट से ही हो पाएगी। परिजनों ने बताया कि 1985 में महाशिवरात्रि के दिन ही उसका जन्म हुआ था। इसलिए घरवालों ने महाशिवरात्रु नाम रखा था। पारधी जाति में जन्मे महाशिवरात्रु व्यवहारशील था। उनके निधन पर सांकरा व जगन्नाथपुर गांव के लोगों ने भी शोक व्यक्त किया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

One thought on “सांकरा के बैल कोचिए महाशिवरात्रु की परसोदा नहर के पास संदिग्ध मौत”

Comments are closed.

You cannot copy content of this page