पीएससी कोचिंग हेतु प्रवेश परीक्षा बालोद सहित विभिन्न जिलों में होगी 13 मार्च को आयोजित

बालोद। पिछले वर्ष की तरह
इस वर्ष भी 13 मार्च 2022 को यह परीक्षा प्रदेश के सभी 28 जिलों के साथ बालोद जिला में परीक्षा संयोजक रघुनंदन गंगबोईर व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल जमरूवा के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाना है। जिसमें LEAD-36: छत्तीसगढ़ के आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप से पिछड़े 36 प्रतिभावान विद्यार्थियों को बिना किसी फीस के CGPSC-2022 परीक्षा की तैयारी करने में सहयोग करने का एक उपक्रम, किसी भी समाज का भविष्य उसके वर्तमान नेतृत्व पर निर्भर करता है, इसलिए एक सक्षम और सामाजिक रूप से प्रतिबद्ध नेतृत्व का विकास और संवर्धन, एक आवश्यक सामाजिक कार्य एवं सामाजिक जिम्मेदारी भी है। नेतृत्व साधना केंद्र, जो एक सामाजिक संस्था है अपने तृतीय वर्ष में पुनः “LEAD-36” कार्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने जा रही है l जिसमे प्रदेश के 36 प्रतिभावान विद्यार्थियों को, जो आर्थिक-सामाजिक-भौगोलिक रूप पिछड़े है, चयन कर CGPSC-2022 कोचिंग और mentoring बिना कोई फीस लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। CGPSC परीक्षा की कोचिंग, वर्तमान में Exam Pattern, Mentoring और Experience Learning आधारित होगी। संस्था के परिसर में विद्यार्थियों के लिए लाइब्रेरी और रीडिंग रूम की सुविधा भी होगी|

ये है चयन प्रक्रिया :

Step-1: लिखित परीक्षा सभी 28 जिला मुख्यालय में बनाये हुए केन्द्रों में

Step-2: लिखित परीक्षा में चयन के बाद में एक टेलीफोनिक/विडियो कांफ्रेंस से साक्षात्कार

Step-3: चुने गए अभ्यर्थीयो के घर जाकर पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद अंतिम चयन

ध्यान दें: कक्षाएं 14 अप्रैल 2022 से कैंपस में शुरू होंगी

टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए वेबसाइट www.netritvasadhana.org में पंजीयन करना होगा। पंजीयन की अंतिम तिथि 11 मार्च रात्रि 11.59 बजे तक है।

परीक्षा की तिथी : रविवार, 13 मार्च 2022, सुबह 11 से 1 बजे तक, स्थान: सभी 28 जिला मुख्यालय केन्द्रों में, सभी जिलों में परीक्षा के केंद्र के पते की जानकारी 12 मार्च से एडमिट कार्ड में दे दी जाएगी।अधिक जानकारी के लिए ईमेल करें – info@netritvasadhana.org , फोन.: 98279 59811, 95555 91935, 73899 31878 पर संपर्क कर सकते हैं।
संस्था के संचालक चंद्रेश साहू ने बताया कि इस वर्ष भी उपरोक्त परीक्षा में आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद ऐसे विद्यार्थी जो आर्थिक अभाव में महंगा कोचिंग संस्था कि भार वहन नहीं कर सकते, उनके लिए नेतृत्व साधना रायपुर छत्तीसगढ़ नामक समूह द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के समस्त जिला मुख्यालय में एक प्रवेश परीक्षा जिसे लीड 36 प्रवेश परीक्षा नाम से आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयनित जरूरतमंद विद्यार्थियों को समूह के रायपुर स्थित कोचिंग संस्थान में मुफ्त में 14-15 माह तक कोचिंग प्रदान किया जाएगा।
इसके लिए नेतृत्व साधना समूह के वेबसाइट पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन पंजीयन हेतु अवसर प्रदान किया जाएगा। पिछले वर्ष पुरे प्रदेश से 318 लोगो ने परीक्षा दी थी पुरे प्रदेश से जिसमे से 150 को टेलीफोनिक इंटरव्यू के लिए चयनित किया गया था। फाइनल लिस्ट में 48 बच्चो का चयन किया गया। इस वर्ष 13फरवरी को हुई cgpsc prelims की परीक्षा में 26 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। जिसके रिजल्ट का इन्तजार है। आयोग के मॉडल आंसर के आधार पर 6-8 अभ्यार्थी प्रीलिम्स में चयनित होने की सम्भावना है। जिनमे से 1 बालोद, 1 गरियाबंद, 2 कबीरधाम, 1 धमतरी, 1 कोंडागांव , 1 रायपुर और 1 सरगुजा जिले है। कुछ 10 से 12 अभ्यर्थी मामूली अंको से पीछे रहेंगे। छात्रो की प्रतिभा को देख कर हमे आने वाले वर्षो में उनसे भी सकारात्मक रिजल्ट मिलने की उम्मीद है। अभ्यर्थियों के लिए अभी वर्तमान में CGPSC Mains की कक्षाए और mentoring की प्रक्रिया अभी अप्रैल माह के अंत तक चलेंगी।

You cannot copy content of this page