पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा ने कैबिनेट मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा मांग पत्र…

मोर्चा ने जनघोषणा पत्र में किए गए पुरानी पेंशन बहाली के वादे को पूरे करने की मांग की

डौंडी (बालोद)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा डौण्डी (बालोद) की ओर से मुख्यमंत्री में नाम क्षेत्रीय विधायक व महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया को मांग पत्र सौपा गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कहा गया है कि सीपीएस पर विचार कर 2004 के पूर्व जो पेंशन योजना थीं उसे लागू करने की कार्यवाही की जाएगी। 2004 के पूर्व पुरानी पेंशन योजना संचालित था,परन्तु अभी तक छत्तीसगढ़ शासन द्वारा पुरानी पेंशन बहाली हेतु सार्थक पहल नही किया गया है।राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा विधानसभा में NPS के स्थान पर पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा की गई हैं। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 1 नवम्बर 2004 से नवीन अंशदायी पेंशन योजना NPS लागू की गई हैं। नवीन अंशदायी पेंशन योजना बाजार आधारित हैं, इस योजना से सेवानिवृत्त होने वाले NPS कर्मचारियों को अल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है, जिससे बुढ़ापे में उनका गुजर बसर अत्यंत पीड़ादायक होता जा रहा है। संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली सप्ताह के तहत सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा जा रहा है। ज्ञापन में हमारे शिक्षा विभाग,सचिव, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग स्वस्थ्य विभाग ।सभी विभाग का संयुक्त मोर्चा इस पर मांग कर रहा है। डौण्डी ब्लाक की ओर से संयुक्त मोर्चा के ब्लाक संयोजक गजेन्द्र कुमार रावटे,संजय ठाकुर, मंजू धनकर,अजीत ठाकुर, अनिता ठाकुर, योगेश नायक दिनेश गावड़े शामिल थे।

You cannot copy content of this page