पर्वतारोहण आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तित्व विकास शिविर पचमढ़ी (मध्य प्रदेश) में भाग लेने बालोद जिले (टी संवर्ग) डौंडी का 40 सदस्य स्काउट्स गाइड्स दल रवाना
डौंडी। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का राष्ट्रीय साहसिक संस्थान पचमढ़ी मध्य प्रदेश में 3 से 7 मार्च 2022 तक पर्वतारोहण एवं आपदा प्रबंधन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पर्वतारोहण शिविर में बालोद जिले के टी संवर्ग डौंडी विकास खंड के शासकीय विद्यालयों के स्काउट्स /गाइड्स /रोवर्स /रेंजर्स एवं प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाएं भाग ले रहे हैं। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग के वित्तीय अनुदान से राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर का संपूर्ण व्यय भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के द्वारा वहन किया जाएगा। इस दल में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिटाल , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखलकसा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुआगोंदी , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नया बाजार दल्ली राजहरा , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमडुला, शा.कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी ,हाई स्कूल खैरवाही के स्काउट गाइड प्रतिभागी के रूप में एवं
दल प्रभारी तनुजा बंजारे, मिथिला सिंगारे ,लीकेश गंजीर, लक्ष्मण गुरुंग,सम्मिलित है l डौंडी विकासखंड सचिव नेमसिंह साहू ने बताया कि रवानगी के समय के.के. मेश्राम विकास खंड शिक्षा अधिकारी डौंडी (पदेन सहायक जिला आयुक्त स्काउट) के द्वारा बिस्किट्स पैकेट,मिठाई,व पानी बोतल का वितरण कर बच्चो को शुभ यात्रा के लिए आशीर्वाद प्रदान किए l यात्रा हेतु स्काउट गाइड जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुसतकर ,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पदेन जिला आयुक्त प्रवास कुमार बघेल, राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू ,जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन सिन्हा, जिला सचिव अरविंद सोनी, मिलन सिन्हा कोषाध्यक्ष,धनेश्वरी सोनवानी डीओसी गाइड, प्रेमलता चन्द्राकार सहा.डीओसी एवं जिला संघ बालोद के समस्त पदाधिकारी ,समस्त विकासखंड के सचिव ,संयुक्त सचिव एवं जिले के स्काउटर गाइडर ने भाग लेने वाले बच्चों को शिविर हेतु बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की।