November 22, 2024

कमरौद के मां काली की हुई प्राण प्रतिष्ठा, हनुमान मंदिर परिसर में लगा महाशिवरात्रि का मेला

बालोद। ग्राम कमरौद स्थित हनुमान मंदिर परिसर में बनाए गए पाताल भैरवी की तर्ज पर मां काली की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ। इस मूर्ति का निर्माण लगभग चार लाख की लागत से किया गया है। पाताल भैरवी राजनांदगांव में स्थित मां काली प्रतिमा की ऊंचाई करीब 15 फीट है तो वही कमरौद में बनाए गए इस नवनिर्मित मां काली की मूर्ति की ऊंचाई 17 फीट व जमीन से कुल ऊंचाई 20 फीट है।

इस तरह छत्तीसगढ़ में मां काली की यह सबसे ऊंची मूर्ति होने का दावा मंदिर समिति द्वारा किया जा रहा है। मूर्ति के आकर्षक बनावट के चलते लोग इसे देखने के लिए आने लगे हैं। इस महाशिवरात्रि मेला में भी भीड़ बढ़ने का अनुमान है।

महाशिवरात्रि मेला महोत्सव के द्वितीय दिवस पर सोमवार को माँ काली की विशाल प्रतिमा की पूजा अर्चना के साथ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर ग्राम कमरौद के सेवा जस गीत पार्टी द्वारा जस गीत भजन प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित महाराज पंडित प्रभाकर पांडेय जामगांव, पवन सिंह साहू कोहगाटोला, चमेली बाई पटेल सरपंच ग्राम पंचायत कमरौद, अरुण साहू सरपंच ग्राम पंचायत जगनाथपुर, बिसहत साहू कुर्दी, राजू देवांगन कुर्दी एवं समस्त ग्रामवासी व आस पास के श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।सोमवार को 12 बजे से सेवा जस गीत, के साथ रात्रिकालिन कार्यक्रम मया के अमरैया ग्राम कमरौद द्वारा प्रस्तुति हुई।


मंगलवार को प्रातः स्नान कार्यक्रम साथ मेला महोत्सव शुरू होगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जय गुरुदेव संकीर्तन मानस मण्डली कुण्डेदादर गरियाबंद दोपहर 2 बजे से शाम 7 बजे तक छतीसगढ़ी लोक संस्कृतिक नाचा पार्टी घीना द्वारा प्रस्तुति, रात्रिकालिन कार्यक्रम रात्रि 9 बजे से मोर महतारी के अछरा कोहका भिलाई द्वारा प्रस्तुति होगी। केश कुमार ठाकुर सचिव मंदिर समिति ग्राम कमरौद ने बताया महाशिवरात्रि पर्व पर ग्राम कमरौद में शासकीय औषधालय ग्राम कमरौद द्वारा मुफ्त में चिकित्सा केंद्र मंदिर परिसर में लगाया गया है।

जहां सुबह 10 बजे से शाम तक लगभग 150 लोगों को मुफ्त में दवाई व सिरप देकर लोगो का इलाज किया गया। महाशिवरात्रि के दिन दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर व मंदिर परिसर में बनाए गए विशाल शिवलिंग के परिक्रमा के लिए लोगों की भीड़ जुटेगी। शासन प्रशासन द्वारा भी मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जवानों व अफसरों की तैनाती भी की गई है।

You cannot copy content of this page