डिजिटल सदस्यता अभियान अंतर्गत पिनकापार जोन की हुई बैठक
बालोद। अभियान के अंतर्गत डिजिटल सदस्यता हेतु पिनकापार जोन की बैठक सी बी नवागांव में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर के उपस्थिति में रखी गई। आयोजित बैठक में उपस्थित सभी बुथ सेक्टर अध्यक्ष जोन अध्यक्ष को इनरोलर बनने एवं अधिक से अधिक लोगों को डिजिटल में मेम्बर बनाने हेतु जिलाध्यक्ष द्वारा प्रेरित किया गया।इस अवसर पर देवरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदू राम दिल्लीवार जागृत सोनकर अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंडी लोहारा ललित हिरवानी सेक्टर अध्यक्ष केशव शर्मा महामंत्री जिला संजीव चौधरी महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी देवरी, सरपंच श्रीमती सुनीता पटेल,ललित भुआर्य सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी द्वारा पिनकापार एवं देवरी जोन के क्रमशः दो ग्राम सालहे बाजार एवं सीबी नवागांव में जोन कमेटी की बैठक थी। बैठक में सेक्टर एवं बूथ प्रभारियों को डिजिटल सदस्यता अभियान का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार ने कहा कि बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता कार्य करें। प्रत्येक बूथ से डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत दो सौ सदस्य बनाए। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने कहा कि जोन, सेक्टर एवं बूथ प्रभारी गांव के प्रत्येक घर में जाकर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार करें तथा कार्यकर्ता ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। सभी पार्टी कार्यकर्ता चुनाव की तैयारी में आज से ही लग जाए। सालहे बाजार की बैठक मे मनकी,रीवागहन,मारीबंगला,पसौद व सालहे बुथ के जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं जोन प्रभारी दुर्गा ठाकुर, सरपंच पुरुषोत्तम सहारे,युगलकिशोर साहू,छेतराम,हेमलता साहू,गैंदलाल मालेकर,शिवकुमार,तुषण देवागन,देवारसिह मसिया, हेमंत कुमार साहू, टोमनलाल, गिरधारी लाल, धर्मेंद्र कुमार, यशवंत कुमार, पुनाराम सिन्हा, अशोक खरे, को इनरोलर डिजिटल सदस्य बनाया गया।
पिनकापार जोन में सेक्टर व बूथ प्रभारी बने इनवोलर :-
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी के अंतर्गत पिनकापार जोन के सीबी नवागांव में डिजिटल सदस्य बनाने प्रशिक्षण बैठक रखी गई। बैठक में सक्रिय सदस्य, सेक्टर तथा जोन प्रभारी को इनवोलर बनाकर सदस्यता अभियान प्रारंभ किया। बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री संजीव चौधरी, ललित हिरवानी, सरपंच सुनीता पटेल, ललित भूआर्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में राजीव युवा मितान क्लब गठन करने के संबंध में भी चर्चा की गई।