शादी घर में 40000 से ज्यादा की चोरी, बहन की हुई विदाई और इधर अज्ञात चोर ने बैग पार किया, मेहमानों पर शक,,,,,

बालोद। ग्राम गुजरा में एक शादी घर में लगभग ₹40000 की चोरी हो गई। इसमें नगदी के साथ सोने चांदी के जेवरात भी थे। बालोद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। फिलहाल पहला शक तो शादी में आये मेहमानों पर ही है। हालांकि पूछताछ में अब तक कुछ खुलासा नहीं हो पाया है। जिस घर में शादी हुई वहां विदाई समारोह चल रहा था। विदाई के बाद देर रात पता चला कि बैग में रखे पैसे सहित जेवर गायब हैं। प्रार्थी दिग्विजय सिंह चुरेन्द्र
ने बताया उप पंजीयक के पद पर अभनपुर में पदस्थ हूं । दिनांक 17-18/02/2022 को बहन याशिका का शादी होने से घर में बहुत सारे मेहमान आये थे। सब शादी के कार्यक्रम में व्यस्त रहे। इसी दौरान 19/02/2022 को बहन की विदाई का कार्यक्रम चालू था घर के सदस्य एवं मेहमान रस्म-रिवाज में घर के बाहर व्यस्त थे कि समय रात 12/10 से 01/00 बजे के मध्य घर के बेडरूम में शादी के सामान के साथ नगदी रकम 30-40 हजार रूपये एक बैग में पलंग पर रखा था एवं उसी के आस-पास गिफ्ट में आये चांदी के जेवरात तथा चाची तारा अदित्य चुरेन्द्र का एटीएम कार्ड, आधार कार्ड रख हुआ था । बहन के विदाई के बाद वापस घर में आये तो देखे बैग में रखा हुआ नगदी रकम एवं चांदी के जेवरात तथा एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड नही था। रात्रि होने से सुबह सभी रिश्तेदारों को पूछताछ कर पता तलाश किया। कोई पता नही चल पाया है। कोई अज्ञात चोर घर के बेडरूम से उक्त सामग्री एवं नगदी रकम को चोरी कर ले गया है।

इधर शादी में गए प्रिंसिपल के घर 35 हजार की चोरी

गुरुर ब्लाक के आबादी पारा कंवर का निवासी शासकीय हाई स्कुल पलारी में प्रिंसपल हलालखोर रात्रे के घर भी 35 हजार की चोरी हुई है। प्रिंसिपल ने बताया 15.02.22 को करीबन 12.00 बजे अपने परिवार के साथ शादी कार्यक्रम में शामिल होने अपने घर के मेन गेट मे ताला लगाकर ग्राम कोटेरा डौण्डी लोहारा गया था। दिनांक 20.02.2022 को शाम 04.15 बजे घर से वापस आया तो देखा कि घर के मेन गेट का दरवाजा का ताला टुटा हुआ था अंदर जाकर देखा तो बेड रूम में रखे आलमारी का भी ताला टुटा है तथा आलमारी के लाकर में रखे 35,000 रूपया नहीं है जिसे कोई अज्ञात चोर दिनांक 18-19.02.2022 के दरम्यिनी रात में मेरे सुने मकान मे सामने का पर्दा फांदकर मेन गेट का ताला तोडकर घर अंदर प्रवेश कर बेडरूम मे रखा आलमारी के लाकर तोड़कर चोरी कर ले गया है ।

ये भी पढ़ें हेडिंग पर क्लिक करें

You cannot copy content of this page