लेख राम साहू ने एससीईआरटी रायपुर में शाला सुरक्षा व व्यक्तिगत सुरक्षा पर लिया प्रशिक्षण


बालोद। भारत सरकार के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र शंकरनगर रायपुर मे शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा को लेकर प्रत्येक विकासखंड से एक व्याख्याता और सहायक खंड शिक्षा अधिकारी का विशेष प्रशिक्षण दो चरणों में क्रमशः 14 फरवरी से 18 एवम 19से 23 फ़रवरी 22तक आयोजित किया जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में विकास खंड बालोद के शासकीय हाई स्कूल जमरुवा के व्याख्याता लेख राम साहू ने प्रशिक्षण लिया ।वही द्वितीय चरण के लिए भावना साहू व्याख्याता शासकीय उच्च.मध्यमिक विद्यालय झलमला प्रशिक्षण के लिए गए हुए हैं। एससीईआरटी व समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित इस पॉच दिवसीय प्रशिक्षण में यूनिसेफ व अर्पण संस्था ने सक्रिय भागीदारी निभाई इस प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन एवं व्यक्तिगत सुरक्षा से संबंधित विभिन्न पहलुओं को मॉकड्रील के माध्यम से बताया गया। संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बिना समय गवाएं तत्काल प्राथमिक उपचार किए जाने के तरीके बताए गए। गैस सिलेण्डर फटने, आग लगने पर, बाल शोषण, शारीरिक शोषण इत्यादि के संबंध में जानकारी दी। सतत विकास लक्ष्य के बिन्दुओं के बारे श्री प्रशांत पांडेय जी सहायक संचालक राज्य साक्षरता मिशन ने जानकारी प्रदान किया।प्रशिक्षण के अंतिम दिवस छत्तीसगढ़ के सभी संभागों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।जिंसमे दुर्ग संभाग द्वारा लघु नाटिका गुरू की महिमा का मंचन लेख राम साहू, संजय बंजारे एवम साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित राज्य शैक्षिक अनुसंधान केंद्र की ओर से श्री मति विद्यावती चंद्राकर ने सभी प्रतिभागियो को उत्साहित किया।
यूनिसेफ की ओर से सभी प्रतिभागियों को प्रषिक्षण मॉडयूल पेनड्राइव में उपलब्ध कराया गया।
राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के दौरान स्कूल शिक्षा व साक्षरता विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव मनीष गर्ग, संचालक सुनील जैन, यूनिसेफ के स्टेट हेड जाब जकारिया ने भी प्रतिभागियों से चर्चा की। इस प्रशिक्षण में राज्य के सभी जिलो से 125 प्रतिभागी उपस्थित थे।इस प्रशिक्षण में अर्पण फाउंडेशन की सोनाली माहेश्वरी, वंदना चौहान, आसिफ झा, विशाल ,श्रवण जी ,श्याम सिंह आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। अगले चरण विकासखण्ड स्तर एस आर जी द्वारा प्रारंभिक एवम माध्यमिक विद्यालय के शिक्षको को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

You cannot copy content of this page