कोसागोंदी के पास संदिग्ध परिस्थिति में मिली दुर्ग निवासी की लाश

गुरुर। गुरुर ब्लॉक सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम कोसागोंदी के पास सुबह ग्रामीणों को एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी पहचान आदित्य नगर दुर्ग निवासी 54 युगल किशोर सोनी के रूप में हुई है। इसकी मौत कैसे हुई यह पता नहीं चल रहा है। पुलिस पीएम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। जानकारी के अनुसार जब लाश मिलने के बाद पुलिस ने उसके बाइक नंबर के जरिए पतासाजी की और परिजनों तक खबर पहुंचाई तो परिजनों ने बताया कि शनिवार से वह घर से निकला हुआ था। फिलहाल मौत कैसे हुई है अभी यह जांच का विषय है।

You cannot copy content of this page