उपलब्धि: दिग्विजय कॉलेज राजनांदगांव के रासेयो स्वयंसेवक रुस्तम नुरेटी देंगें राष्ट्रपति को सलामी

राजनांदगांव। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाले परेड में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक रुस्तम नुरेटी को राष्ट्रपति को सलामी देने का अवसर मिला है। स्वयंसेवक रुस्तम पिता श्री रामसिंह नूरेटी माता श्रीमती चिन्नोबाई नूरेटी ग्राम डोमिकला औंधी (एमएमसी) महाविद्यालय में बी एस सी 5थ सेमेस्टर में अध्ययनरत है। स्वयंसेवक रुस्तम राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड बीईटी पटना 10 से 19 नवंबर में अपना सम्पूर्ण समर्पण देकर सफलता प्राप्त किया। स्वयंसेवक रुस्तम मानपुर मोहला क्षेत्र का निवासी है और वह अभी शासकीय पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास न्यु महेश नगर राजनांदगांव में रहकर अपनी पढ़ाई कर रहा है। स्वयंसेवक रुस्तम ने कहा महाविद्यालय मैने ये सफलता महाविद्यालय के वरिष्ठ स्वयंसेवियों के सहयोग रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो.करुणा रावटे और प्रो.संजय सप्तर्षि और अपने माता पिता परिवार जन के आशीर्वाद से प्राप्त कर पाया है।

You cannot copy content of this page