महतारी वंदन योजना बना रविना की लाडली के लिए सुखद भविष्य का आधार: प्रतिमाह मिलने वाली राशि से सुकन्या समृद्धि का खाता खुलवाकर उनके बेहतर भविष्य के लिए है आशान्वित
महतारी वंदन योजना के तहत प्रतिमाह आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए रविना ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जताया आभार
बालोद।छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त, सृदृढ़ और आत्मनिर्भर बनाने संचालित की जा रही महतारी वंदन योजना से राज्य के जरूरतमंद महिलाओं के लिए बहुपयोगी साबित हो रही है। राज्य शासन की यह महत्वाकांक्षी योजना जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम हीरापुर की गृहिणी श्रीमती रविना साहू की नन्हीं बिटीया की सुखद एवं बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए आधार साबित होने वाली है। महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिलने वाली 01 हजार रुपये की राशि में से 500 रुपये राशि की बचत कर श्रीमती रविना साहू सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता खुलवाकर प्रत्येक माह नियमित रूप से जमा कर रही है। राज्य शासन के इस योजना को अपने लिए अत्यंत उपयोगी बताते हुए श्रीमती रवीना साहू ने कहा कि पारिवारिक आय कम होने एवं बच्ची की उम्र बढ़ने के साथ उन्हें बच्ची की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुरक्षा की फिकर लगी रहती थी परंतु मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के सुशासन में उन्हंे इस समस्या का हल संभव हो पाया है। रविना ने बताया कि उनकी ढाई साल की एक पुत्री है। उसने बताया कि इस वर्ष मार्च माह से महतारी वंदन योजना के तहत नियमित ही महतारी वंदन योजना की राशि प्रतिमाह उसके बैंक खाते में प्राप्त हो रही है।
उसने बताया कि महतारी वंदन योजना की राशि का उपयोग वह सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत अपनी पुत्री का खाता खुलवाकर की है। यह उसकी पुत्री के भविष्य को सुरक्षा प्रदान करेगी। इसके साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना से प्राप्त होने वाली राशि से भविष्य में अपनी पुत्री की शिक्षा और शादी के लिए भी उपयोगी साबित होगी। इस तरह से रविना प्रतिमाह महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि में से 500 रुपये की राशि को सुकन्या समृद्धि योजना में जमा कर अपनी लाडली बिटिया के सुखद भविष्य के लिए पूरी तरह से आशान्वित है। इस योजना की सराहना करते हुए श्रीमती रविना ने बताया कि महतारी वंदन योजना से मिली राशि का उपयोग छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा कर अपने पति के साथ घर चलाने में भी उनकी आर्थिक मदद भी करती है। रविना ने महतारी वंदन योजना के बेहतर संचालन और प्रतिमाह आर्थिक संबल प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को खुशी-खुशी धन्यवाद दिया है।