सड़क हादसे में मुड़गहन के ग्रामीण की मौत, छठी कार्यक्रम से लौट रहा था, सुबह मिली कोहरे के बीच लाश
बालोद/गुरुर । गुरुर थाना क्षेत्र में ग्राम धनोरा के पास बीती रात को सड़क हादसे में 34 वर्षीय एक ग्रामीण निर्गुण राम उईके निवासी मुड़गहन (गुरुर ब्लॉक) की मौत हो गई। सुबह कोहरे के बीच ग्रामीणों ने उसकी लाश देखी। घटनास्थल पर बाइक क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ था तो वही पर्स में रखे आयुष्मान कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई। घटना कैसे हुई? क्या वह खुद से गिरा या किसी ने टक्कर मारी यह स्पष्ट नहीं हुआ है? गुरुर पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है। विवेचक नर्मदा कोठारी ने बताया परिजनों से पता चला कि उक्त ग्रामीण रविवार को ग्राम नाहंदा में एक रिश्तेदार के यहां छठी कार्यक्रम में गया हुआ था। जिससे वह वापस आ रहा था। इस दौरान हादसे का शिकार हुआ। सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए निकले लोगों ने जब कोहरे के बीच सड़क किनारे पत्थरों के पास उसकी लाश देखी तब घटना की जानकारी हुई।