जिला स्तरीय राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ रामनगर डौंडीलोहारा में संपन्न

बालोद। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जिला स्तरीय राष्ट्र जागरण 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के द्वितीय दिवस रामनगर डौंडीलोहारा में प्रातः 8 बजे से 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न हुआ। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाइयों, बहनों ने श्रद्धा पूर्वक आहुति डाली। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे ऋषि पुत्रों ने अपनी व्याख्यान में कहा गुरुदेव के संकल्प मनुष्य में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण को पूर्ण करने का एक तरीका है। अपने अंदर के सोये देवता को जागृत करें ,अपने अंदर के निष्कृष्टता को निकाल फेंके तो व्यक्तित्व का परिष्कार होगा। जीवन देवता की आराधन करें। दोपहर में नारी जागरण कार्यशाला संपन्न हुआ। जिसमें नारी जागरण प्रांतीय संयोजक डॉ कुंती साहू ने नारियों को आह्वान करते हुए कहा कि आप दुर्गा शक्ति हो, गायत्री हो अपने को पहचानो, अनीतियों से लड़ने के लिए तुम समाज में जीवन्त जागृत रहो। अपने अंदर के योग्यता को बढ़ाएं ,परिवार समाज के निर्माण में अपनी भूमिका प्रदान करें। महायज्ञ के कार्यक्रम में कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग का भी आगमन हुआ । जिन्होंने गायत्री परिवार के कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि कलयुग का प्रभाव लोगों को अत्यधिक प्रभावित कर रही है। अतः शांति और सुखी जीवन के लिए आध्यात्मिक कार्यक्रमों में हम सब की भागीदारी अति आवश्यक है। उन्होंने गायत्री परिवार के सामुदायिक भवन संस्कार शाला के निर्माण के सहयोग लिए घोषणा की । मां भगवती भोजनालय में हर रोज जिले भर से लगभग 6000 लोग भोजन कर रहे हैं। श्रद्धालु गण सहयोग कर रहे हैं। भव्य पंडाल सजा हुआ है, भव्य भोजनालय बना हुआ है। अतः कार्यक्रम का लाभ हम सबको उठाना चाहिए।