अर्जुंदा ब्लॉक के इस गांव में विधायक कुंवर निषाद ने दी एक करोड़ के विकास कार्यों की सौगात, हुआ लोकार्पण और भूमि पूजन

बालोद।अर्जुंदा ब्लॉक के ग्राम चीरचार में लगभग एक करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया। जिसमें चीरचार देवरी द पहुँच मार्ग.महावीर पारा सीमेंटीकरण कार्य. जैतख़ाम जीर्णोद्धार.पिंक टॉयलेट.सामुदायिक भवन संधारण.शीतला के पास चबूतरा निर्माण. प्राथमिक शाला में शेड निर्माण कार्य शामिल हैं। इस दौरान विधायक ने कहा कि जनता की हर समस्याओं का समाधान एवं क्षेत्र की प्रगति के लिए जनसंवाद बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। आपके सुझाव एवं मार्गदर्शन के साथ हमारा यही प्रयास है कि हम हर दिन आपकी सुविधाओं के लिए कुछ बेहतर करते रहें। गांव में हुए इन सभी विकास कार्यों से जनता को सुविधा मिलेगी साथ ही क्षेत्र का विकास भी सुनिश्चित होगा। जो यह विकास की सौगात जनता को मिली है। उससे ग्राम वासियों में भी ख़ुशी स्पष्ट दिखाई दे रही है। इस अवसर पर चुकेश्वर साहू सरपंच, पंचगण सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page