उपलब्धि- विवेक धुर्वे बने एससीईआरटी रायपुर के शाला विकास प्रबंधन समिति प्रशिक्षण के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर
बालोद। 4 दिवसीय प्रशिक्षण शाला प्रबंधन समिति के अंतर्गत राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर में 11 फरवरी से 14 फरवरी 2022 तक 4 दिवसीय प्रशिक्षण पूरे छत्तीसगढ़ के हेडमास्टर को दी गई। जो कि जिले के रिसोर्स पर्सन की जिम्मेदारी निभाएंगे। राज्य स्तरीय रिसोर्स पर्सन की भूमिका में छत्तीसगढ़ राज्य से 4 शिक्षको का चयन हुआ। जिसमें बालोद जिले से सांकरा ज हायर सेकेंडरी स्कूल के विवेक धुर्वे व्याख्याता, बेमेतरा जिले से बी.पी. बानी व्याख्याता, शक्ति जिले से सी. एल. राठौर व्याख्याता, बिलासपुर जिले से भूपेंद्र शर्मा व्याख्याता बने। इन सभी ने अपने अपने शाला प्रबंधन समिति के विषय पर चर्चा की और छत्तीसगढ़ से सभी जिलों से आए हेडमास्टर लोगो को प्रशिक्षण दिया। इन 4 दिनों में विद्यमान परिस्थितियों में शाला प्रबंधन समिति की विद्यालय में सक्रियता अति आवश्यक है। इस विषय पर पीपीटी के माध्यम से समझाया गया । इस कार्यक्रम की रूपरेखा एससीईआरटी के डी दर्शन सर के मार्गदर्शन में पूर्ण हुई। कार्यक्रम में उपसंचालक श्रीमती पुष्पा किस्पोट्टा, विद्यावती चंद्राकर, असिस्टेंट डायरेक्टर श्री हरदयाल ,और कार्यक्रम का समापन राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर के एडीशनल डायरेक्टर डॉ.श्री शिवहरे ने किया। दिल्ली एमएचआरडीए से के गिरजा शंकर ने भी ऑनलाइन जुड़कर सभी को एसएमसी के बारे में जानकारी दी।