शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन की पहल से फिर रोशन होगी गरीबों की गली

बालोद। बालोद शहर के कुंदरू पारा अटल आवास में रहने वाले लोगों को फिर से बिजली की सुविधा मिलेगी। शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साजन पटेल की पहल से विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों ने उनके बिजली कनेक्शन को काट दिया था उन्हें वापस जोड़ा है। साजन पटेल की पहल से दोबारा कुंदरू पारा की अंधेर हुई गलियां रोशन होगी। दरअसल में मामला बिजली बिल ना चुका पाने और बिजली बिल अधिक आने को लेकर शिकायतों का था। जिसके चलते विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों ने अटल आवास में रहने वाले लगभग 25 घरों का कनेक्शन काट दिया था।

2 दिन से लोग परेशान थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साजन पटेल सहित उनके साथी वार्ड के लोगों के साथ बिजली ऑफिस पहुंचे और संबंधित अधिकारी से इस पर चर्चा की गई। अधिकारी ने भी अपनी समस्या बताएं कि किस तरह यहां के लोग बिजली बिल अदा नहीं कर रहे हैं। जिससे उन्हें विभागीय कार्रवाई करनी पड़ी। तो नागरिकों ने भी अपनी समस्या रखी की बिल बहुत ज्यादा आ रहा है। जबकि उतनी बिजली का इस्तेमाल नहीं करते हैं। दोनों पक्षों की बात सुनी गई और समस्या का समाधान निकालने की कोशिश की गई। लगभग 10 लोगों के बिल को सुधार किया गया तो वहीं शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल के निवेदन पर विद्युत वितरण कंपनी के अफसरों ने दोबारा कनेक्शन जोड़ने सहमति दे दी। तो वही जो बिल नहीं चुका पाए हैं उन्हें 15 दिन की मोहलत दी गई। इस दौरान यह भी कहा गया है कि 15 दिन में संबंधित उपभोक्ता निर्धारित बिल की आधी राशि दे देंगे। फिर बाकी राशि किस्तों में देंगे। क्योंकि बिल ज्यादा आ चुका है, बकाया बढ़ चुका है। और रोजी मजदूरी करके घर चलाने वाले लोगों के लिए इतना बिल चुकाना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। जिसके चलते साजन पटेल के निवेदन को अधिकारियों ने स्वीकार किया है। विभाग ने लोगों को राहत दे दी है। इस पहल से वार्ड वासियों ने साजन पटेल को साधुवाद दिया। बता दे कि कुंदरू पारा अटल आवास का आवंटन अब तक विधिवत शासन-प्रशासन यानी नगरपालिका से नहीं हुआ है। वहां अभी भी अस्थाई तौर पर लोग मकानों में कब्जा करके रह रहे हैं तो वहीं इस विवादित स्थल को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है। जिसके चलते यहां स्थाई विद्युत कनेक्शन भी नहीं लग पा रहा है। पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा के प्रयासों से यहां पर अस्थाई बिजली कनेक्शन देकर यहां के अंधेरे को दूर किया गया था। लेकिन कई गरीब परिवार ज्यादा बिजली बिल का खर्च वहन नहीं कर पा रहे थे तो वही ज्यादा बिल आने की शिकायत भी बढ़ती जा रही थी। जिसके चलते यहां परेशानी खड़ी हो गई। विद्युत विभाग ने कनेक्शन काट दिया था लेकिन अब दोबारा कनेक्शन जोड़ा जा रहा है। बालोद युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष साजन पटेल ने गरीब लोगों का विद्युत कनेक्शन काट दिया गया था,उस विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिलकर सामंजस्य बनाकर पुनःअधिकारियों ने विद्युत कनेक्शन जोड़वाया।

You cannot copy content of this page