विवेक धुर्वे ने लिया शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण

बालोद। रायपुर राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर में 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में
शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण संदर्शिका सह अध्ययन सामग्री व पोस्टर निर्माण कार्यशाला का आयोजन 1 फरवरी से 6 फरवरी 2022
रायपुर राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर
(SCERT) में किया गया।

जिसमे पूरे छत्तीसगढ़ से 20 शिक्षको का चयन स्त्रोत व्यक्ति के रूप में किया गया था। जिसमे बालोद जिले से विवेक धुर्वे ,नीलम कौर,दीप्ति यादव का चयन हुआ। और पूरे छत्तीसगढ़ में 4 शिक्षको का रिसोर्स पर्सन के रूप में चयन हुआ। जिसमे बालोद जिले से विवेक धुर्वे का चयन हुआ। जो कि अब राज्य स्तरीय ट्रेनिंग देंगे। पूरे कार्यक्रम श्री दर्शन के मार्गदर्शन में संपादित हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत SCERT की असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती पुष्पा किरपोटटा के द्वारा किया गया और प्रशिक्षण में समग्र शिक्षा के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री एम सुधीश सर व हरदेल सर के द्वारा मोनिटरिंग किया गया।उसी क्रम में सुनील मिश्रा भी उपस्थित रहे और विद्यावती चंद्राकर ने सभी को शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों हेतु प्रशिक्षण संदर्शिका सह अध्धयन सामग्री एवम पोस्टर निर्माण की रूपरेखा से अवगत करवाया।

You cannot copy content of this page