बालोद जिले में नए डीईओ की हुई पोस्टिंग, मुलाकात कर टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा विभिन्न मुद्दों को लेकर ज्ञापन

बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद द्वारा जिलाध्यक्ष दिलीप साहू के नेतृत्व में जिला कलेक्टर बालोद जन्मेजय महोबे एवं नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी प्रभास बघेल बालोद से सौजन्य मुलाकात कर राज्य शासन के द्वारा की जा रही प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के पद पर पदोन्नति के विषयों को लेकर एवं पदांकन हेतु राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के साथ ही साथ काउंसलिंग के माध्यम से पदांकन करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में जिले में सहायक शिक्षक( एल बी) ई व टी संवर्ग के प्राथमिक प्रधान पाठक में पदोन्नति के पश्चात पदांकन काऊंसिलिंग से करने, सहायक शिक्षक (एल बी) से उ व शि में संभाग से पदोन्नति उपरांत ही प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति प्रक्रिया करने, जिले में ई व टी संवर्ग के प्राथमिक प्रधान पाठक के ब्लॉक वार सभी पद संख्या व स्थानों को सार्वजनिक कर पदोन्नति की कार्यवाही करने तथा पदोन्नति के पश्चात पदांकन में प्राथमिकता क्रम में रिक्त पद हो तो पदस्थ संस्था, संकुल, ब्लॉक, फिर अन्य ब्लॉक में पदांकन करने की मांग की गई! विदित हो कि टीचर्स एसोसिएशन द्वारा इन सभी विषयों पर पूर्व में भी दो बार जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर चर्चा की जा चुकी है। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा पदोन्नति के लिए 7 फरवरी को जारी निर्देश के पालन हेतु निर्देश के प्रति के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आज फिर एक बार पदोन्नति में पारदर्शिता के लिए काऊंसिलिंग, उ व शि में पहले पदोन्नति सहित सभी विषयों पर पुनः अधिकारियों से मुलाकात कर चर्चा की व ज्ञापन सौंपा! साथ ही डबल स्नातक पर विषय स्पष्ट करने, वरिष्ठता सूची में स्नातक के विषयों का स्पष्ट उल्लेख व सूची में सुधार पर भी चर्चा की गई!अधिकारियों ने चर्चा में सभी बिंदुओं पर निर्णय कर कार्यवाही का आश्वासन दिया।


इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के पदाधिकारियों में दिलीप साहू जिलाध्यक्ष, राम किशोर खरांशु जिला संयोजक, वीरेन्द्र देवांगन जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव नरेंद्र साहू, रघुनंदन गंगबोईर मीडिया प्रभारी,रिखी ध्रुव,राजेन्द्र देशमुख ब्लॉक अध्यक्ष गुंडरदेही, गजेंद्र रावटे ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी, माधव साहू ब्लॉक अध्यक्ष डौंडी लोहारा, हरीश साहू जिला मीडिया प्रभारी, संदीप जोशी ब्लॉक सचिव गुंडरदेही, नंदकिशोर यादव जिला सलाहकार, संजय जोशी , भूषण साहू, बलराम मारकंडे, गुलाब भारद्वाज, योगेश नायक, धर्मेन्द्र कुमार श्रवण, बृजमोहन मानिकपुरी, संदीप दुबे, जीतेंद्र कुमार सोनी आदि शामिल थे।

You cannot copy content of this page