जिला में 50,000 कांग्रेस के सदस्य बनाने का लक्ष्य

बालोद।बालोद जिला कांग्रेस कमेटी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की प्रगति की समीक्षा एवं बूथ गठन की प्रक्रिया पर चर्चा के लिए कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी की बैठक राजीव भवन बालोद में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर ने किया और समस्त ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान को और अधिक गति देते हुए बालोद जिला में 50,000 कांग्रेस के सदस्य बनाने के लक्ष्य को शीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही बूथ सेक्टर गठन की प्रक्रिया को भी शीघ्र ही पूर्ण करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं ब्लॉक अध्यक्षों को निर्देशित किया संगठन की मजबूती के लिए उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने सुझाव दिए ब्लॉक अध्यक्षों ने भी सदस्यता अभियान की प्रगति की जानकारी बैठक में दी।शासन के द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए राजीव युवा मितान क्लब के गठन की प्रक्रिया में भी संगठन के पदाधिकारियों को सक्रिय भागीदारी निभाते हुए युवाओं को जोड़ने कहा गया प्रत्येक ग्राम पंचायत के युवाओं को राजीव युवा मितान क्लब से जुड़ा जाना है शासन की योजनाओं को निचले स्तर के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य कांग्रेस संगठन को करना है इस हेतु बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। आज की बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, गिरीश चंद्राकर, हस्तीमल सांखला, रामजी भाई पटेल, रतिराम कोसमा, जीवन कश्यप, संगीता नायर, धीरज उपाध्याय, रुखसाना बेगम, कोमेश कोराम, चंद्रेश हिरवानी, अशोक बांबेश्वर ,विनोद शर्मा, अनिल यादव प्रेमचंद क्षीरसागर, पिमन लाल साहू, नीलकंठ टंडन, विजयपाल बेलचंदन, गोपाल प्रजापति, दाऊद खान, भोज राम साहू, गोपी राम साहू, शंभू साहू ,संजय साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page