बेटियों की शादी में तेल हरदी का रस्म निभाने पहुंचे विधायक कुंवर निषाद
बालोद। संसदीय सचिव एवं विधायक गुंडरदेही ल कुंवर सिंह निषाद ग्राम-परसवानी के निर्मलकर परिवार की कन्या संगीता व भुनेश्वरी को हमारी परंपरा के अनुरूप तेल हल्दी लगाकर रस्म पूरी की व कन्या को आशीर्वाद प्रदान किया। हल्दी का पीला रंग भारतीय परंपरा और संस्कारों में बहुत पवित्र माना गया है, पीला रंग प्रेम, त्याग और समृद्धि का प्रतीक है। होने वाले दूल्हा-दुल्हन अपने जीवन की एक नई शुरुआत कर रहे होते हैं, ऐसे में इन्हें इन सभी गुणों की जरूरत होती है। इसलिए सभी रिश्तेदारों और परिजनों की ओर से सांकेतिक तौर पर हल्दी लगाकर भावी वर-बधू को आशीर्वाद दिया जाता है। इसी कड़ी में परिजनों के आग्रह पर संसदीय सचिव ने भी कन्या को हल्दी तेल लगाकर भारतीय परंपरा का निर्वहन किया। संसदीय सचिव इन्हीं कार्यों के कारण जनता में प्रिय है।