इस थाने क्षेत्र में चल रही थी हजारों का जुआ……एसपी के विशेष टीम ने दी दबिश……इधर एसडीओपो और थाना प्रभारी को कारण बताओ नोटिस…..

विशेष टीम ने 8 जुआरी,8 नग मोबाइल,9 मोटरसाइकिल सहित हजारों रुपये किये बरामद…..

दादु सिन्हा, धमतरी।धमतरी जिले के एसपी एक्शन मोड पर आ गए हैं। जिले के कुरूद थाना प्रभारी एवं कुरूद एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। दरसअल थाना कुरूद के अंतर्गत ग्राम अटंग रेल्वे क्रासिंग के नीचे खेत में जुआ खेलने की मुखबिर सूचना पर पुलिस को अधीक्षक को मिली जिस पर एसपी ने विशेष टीम गठित कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था। टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम अटंग रेल्वे क्रासिंग के नीचे खेत में घेराबंदी करते हुए दबिश देकर 08 जुआरियों को रुपए पैसे के हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़कर उनके कब्जे तथा फड़ से कुल 50,हजार नगद, 52 पत्ती ताश एवं 9 मोटर सायकिल सहित 8 नग मोबाईल बरामद किया गया।मौके पर पकड़े गए जुआरी धमतरी जिले के आसपास के निवासी हैं। जिनके विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई है।अब सवाल यह भी उठता है कि क्या इस क्षेत्र में लगातार जुआ फड़ बैठ कर जुआ खेल रहे हैऔर इधर प्रभारी और एसडीपीओ हाथ पर हाथ धरे बैठे है। फिलहाल जुआरियों को हिरासत में लेकर कार्रवाई किया गया है

ये है पकड़े गए जुआरियों के नाम

  1. पोखन साहू पिता हुमन साहू उम्र 30 वर्ष साकिन अटंग थाना कुरूद जिला धमतरी, 02. लोमश देवांगन पिता कामताराम उम्र 35 वर्ष साकिन भोथली थाना कुरूद जिला धमतरी,03 भीमसेन देवांगन पिता लक्ष्मण देवांगन उम्र 52 वर्ष साकिन धौराभाठा थाना मगरलोड,04. पंकज महेश्वरी पिता युगल किशोर उम्र 32 वर्ष साकिन मेघा थाना मगरलोड,05. रवि साहू पिता रामजी साहू उम्र 55 वर्ष साकिन सौगा थाना मगरलोड,06. तेजेन्द्र चंद्राकार पिता बाबूलाल उम्र 52 वर्ष साकिन भोथली थाना कुरूद जिला धमतरी,07. रमेश बंजारे पिता कलीराम बंजारे उम्र 35 वर्ष साकिन कुरूद थाना कुरूद,08. योगेश्वर साहू पिता स्व ० सोम साहू उम्र 57 वर्ष साकिन धमतरी,
    संपूर्ण कार्यवाही में श्री विनय पम्मार थाना प्रभारी रुद्री के नेतृत्व में ,एएसआई. प्रदीप सिंह,आरक्षक कुलदीप सिंह, आरक्षक योगेश साहू सहित पुलिस लाईन के 10 आरक्षक टीम में सम्मिलित रहे

You cannot copy content of this page