जिला शिक्षा अधिकारी ने उपचारात्मक शिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर को दी जिम्मेदारी

बालोद। संचालक,राज्य परियोजना कार्यालय और समग्र शिक्षा छत्तीसगढ रायपुर द्वारा प्राप्त पत्र के अनुसार और सीनियर सेकेंडरी स्तर पर जिला स्तरीय उपचारात्मक शिक्षण करवाना है। 09 से 12 वी के विभिन्न विषयों के लिए उपचारात्मक ऑनलाइन क्लास का आयोजन जिला एवं ब्लाक स्तर पर किया जाना है, इसके लिए जिला में विषय विशेषज्ञों की टीम का गठन किया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी पी सी मरकले ने शिक्षकों की बैठक ले उन्हें बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देशित किया। डी पी कोसरे डी पी सी के मार्गदर्शन में ही इसका क्रियान्वयन होना है, पाठ्यपुस्तक में कठिन टॉपिक के लिए विशेष ऑनलाइन क्लास का आयोजन होना है। इन बच्चो की इंट्री cgschool पोर्टल में भी करनी है। बैठक में जिला में बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला के उत्कृष्ट विषय विशेषज्ञों बी एन योगी, लोचन देशमुख, यू एल देशमुख ,कादम्बिनी यादव, अनिता सिंग,अजय ठाकुर, पारकर की टीम बनाई गई है। ऑनलाइन क्लॉस की शुरुवात एक दो दिवस में हो जाएगी। इसके लिए जिले के सभी प्राचार्यो की ऑनलाइन मीटिंग भी रखी गई है|

Leave a Comment

One thought on “जिला शिक्षा अधिकारी ने उपचारात्मक शिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर को दी जिम्मेदारी

Comments are closed.

You cannot copy content of this page