कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, कैंसर से जंग जीतने वाली एनुका व साथियों ने निकाली साइकिल रैली
बालोद/ डौंडीलोहारा। विश्व कैंसर दिवस पर सुश्री एनुका शार्वा व्याख्याता शास क उ मा विद्यालय डोंडी लोहारा के द्वारा विगत दो-तीन वर्षों से कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस बार कैंसर जागरूकता रैली को अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू ने हरी झंडी दिखाई और स्वयं साइकिल पर सवार होकर रैली की अगुवाई की। साथ ही वार्ड क्रमांक 6 की पार्षद श्रीमती माया जयेश ठाकुर ने भी साइकिल चलाते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया।
आज से पहले किसी भी अध्यक्ष और पार्षद द्वारा इस तरह की पहल पर व्यक्तिगत रूचि नहीं लिया गया था। बहुत ही सादगी के साथ स्लोगन के माध्यम से जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। रैली में शामिल प्रत्येक का गुलाबी बैच लगाकर स्वागत किया गया।
सुश्री शार्वा के छात्राओं में वंदना, सरिता, अमरिका, गीतू, गरिमा, नंदिनी, हर्षा, खुशबू, वर्षा, मानसी, तनु, विद्या, आभा, आदि ने रैली में हिस्सेदारी ली। इस बार की रैली कोरोना गाईड लाइन को ध्यान में रखते हुए, 15 से 20 बच्चों के साथ ही नगर पंचायत डौंडीलोहारा से प्रारंभ होकर विवेकानंद चौक, रामनगर, टिकरापारा, जैन गली, अंबेडकर चौक होते हुए वापस नगर पंचायत में समापन हुआ।
सौरभ शर्मा द्वारा विवेकानंद चौक पर जलपान की व्यवस्था का प्रबंध कर उत्साह बढ़ाया गया। रैली में सामाजिक कार्यकर्ता दीपक थवानी, गोपी साहू, विकास जैन, सीमा सुशील जामवंते, कल्पना खरे, नोम साहू, विमला साहू, उपस्थित थे। नगर भ्रमण के दौरान दिनेश लोढ़ा, संदीप लोढ़ा, प्रेम भंसाली, अकबर साहू, धीरेंद्र टांक, हरीश निषाद, माधुरी रात्रे, सोहद्रा देवांगन, अहिमत कोसमा, रोहणी नायक, अनीता साहू द्वारा उत्साह बढ़ाया गया। रैली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नीलकंठ भुआर्य थाना प्रभारी भी उपस्थित थे। बता दें कि डौंडीलोहारा की शिक्षिका एनुका एक कैंसर पीड़ित थी। जो कैंसर से अब ठीक होकर लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने पहल कर रही है।
सुश्री एनुका शार्वा कैंसर योद्धा के साथ साथ समाज प्रेरित कार्य करने वाली व्यक्तित्व की धनी है, वह लगातार बच्चों के संपर्क में रहकर विविध कार्यक्रम चलती है।
कभी कबाड़ से जुगाड कर नगर पंचायत के साथ प्लास्टिक पुनः उपयोग के कार्य में लगती है। कभी कला साहित्य में बच्चों को पढ़ाई के साथ कला साहित्य के लिए भी प्रेरित करती है, उनके मार्गदर्शन से इस वर्ष छात्र उपेन्द्र पटेल ने राष्ट्रीय कला महोत्सव में बालोद जिले का प्रतिनिधित्व किया।
सुश्री शार्वा स्वयं शास्त्रीय नृत्य ओडीसी में प्रशिक्षित है। और कई बच्चों को प्रशिक्षण दे रही है।
कोरोना जागरुकता अभियान
देते हुए 1000 मास्क अपने हाथों से बनाकर बटवाया था और आइसोलेशन सेंटर पर स्लोगन लिखा कर लोगों को मोटिवेट करने का प्रयास किया गया था।
One thought on “कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू, कैंसर से जंग जीतने वाली एनुका व साथियों ने निकाली साइकिल रैली”
-
Pingback: लोगों से कहता था पत्नी मायके गई है,,,और जंगल में हत्या कर आया था पति, बालोद जिले के इस चर्चित केस में
Comments are closed.
Leave a Comment