कोरोना प्रोटोकॉल के साथ ठेठवार समाज की बैठक संपन्न, हालात ठीक हुए तो महासभा बालोद में होगी

बालोद। ठेठवार समाज बालोद राज के पदाधिकारियों की बैठक कोविड-19 प्रोटोकॉल के लंबे अंतराल के बाद बालोद के सामाजिक भवन में संपन्न हुई।भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ होने पर अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने बैठक के विषय में जानकारी देते हुए कहा की कोरोना संक्रमण काल के कारण लंबे समय से बैठक आयोजित नहीं कर पा रहे थे। शासन के दिशा निर्देश प्राप्त होने के बाद आगामी सामाजिक गतिविधियों को प्रारंभ करेंगे। उसके पश्चात कोषाध्यक्ष पवन यादव ने पिछले 3 वर्षों के आय तथा खर्च का विस्तृत विवरण दिया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय इस प्रकार है।

1- ग्राम स्तर एवं मंडल स्तर पर अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष का चुनाव 28 फरवरी 2022 के पहले संपन्न करना है। ग्राम स्तर और मंडल स्तर पर अध्यक्ष,महासचिव, और कोषाध्यक्ष का निर्वाचन किया जाएगा। मंडल स्तर के निर्वाचन में ग्राम स्तर पर निर्वाचित अध्यक्ष,महासचिव,कोषाध्यक्ष मतदाता होंगे।
2- अनुकूल परिस्थितियां होने पर तथा शासन से अनुमति प्राप्त होने पर आगामी फरवरी-मार्च या अप्रैल-मई में बालोद राज का “महासभा” का आयोजन किया जाएगा। जिसमे राज पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न होगा।
3- ग्राम प्रमुखों द्वारा लिए जाने वाले शुल्क का विवरण – जिला संगठन सदस्यता शुल्क ₹10 प्रति परिवार , समाज सेवक राशि ₹10 प्रति परिवार एवं बालोद राज सदस्यता शुल्क ₹30 प्रति परिवार,
इस तरह कुल ₹50 प्रति परिवार इस वर्ष शुल्क के रूप में राशि ली जाएगी।महासभा के आयोजन होने पर इसके अतिरिक्त कोई शुल्क नहीं लिए जाएगा।

4-सभा भवन के ऊपर नवनिर्मित हाल में साधारण ग्लास एवं एलुमिनियम शीट से पार्टीशन एवं पैकिंग की जाएगी। कार्यालय कक्ष एवं बगल के कमरों में टाइल्स लगाया जाएगा।

5- बालोद को उपमहासभा बनाने हेतु छ ग प्रांतीय अध्यक्ष के समक्ष आवेदन रखा जाएगा।

6- बालोद के सामाजिक भवन से पानी के निकासी की समुचित व्यवस्था हेतु नगर पालिका के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया जाएगा ।

कार्यक्रम के अंत में बालोद राज के पूर्व महासचिव पुरुषोत्तम यादव पड़कीभाट के आकस्मिक निधन पर उसकी योगदान को याद करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में पूर्व संरक्षक , एवं विशेष आमंत्रित सदस्य शिव प्रसाद यादव, अध्यक्ष नंदकिशोर यादव,हिम्मत लाल यादव अंकेक्षक, केशव राम यादव संगठन मंत्री ,पवन यादव कोषाध्यक्ष, पवन यादव कार्यालय प्रभारी, विशेष आमंत्रित सदस्य गण कृष्ण कुमार यादव जयप्रकाश यादव, चेतन यादव ,जगदीश यादव संगठन मंत्री , भूधर यादव कार्यालय सचिव, जीवन यादव सलाहकार, बलदेव यादव मीडिया प्रभारी, महेश्वर यादव मंडल अध्यक्ष नेवारीकला, अरुण कुमार यादव उपाध्यक्ष, रोम लाल यादव संगठन मंत्री, खेमलाल यादव समाज सेवक, उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page