November 21, 2024

बड़ी खबर- दो सड़क हादसे में 11 घायल, मछुवारों से भरी गाड़ी पलटी, इधर बाइक खिलौने की तरह पिचकी

दादु सिन्हा धमतरी/बालोद। बालोद व धमतरी जिले में दो बड़े हादसे की खबर है। डौंडीलोहारा से बालोद मार्ग और नगरी धमतरी मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क हादसे में 11 लोग घायल हो गए। दोनों ही घटना में तेज रफ्तार मेटाडोर चालक की लापरवाही के चलते दूसरी गाड़ियां टकराई और एक-एक कर दो जगह हादसे हुए। धमतरी में दानिटोला नहर नाका के पास मेटाडोर की टक्कर से मछुआरों से भरी गाड़ी पलट गई। जिसमें 9 घायल हुए तो वही डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र में डौंडीलोहारा से बालोद जाने के मार्ग पर ग्राम जोगीभाट के पास तेज रफ्तार मेटाडोर चालक ने इस तरह गाड़ी चलाई कि दो बाइक सवार की जान जाते बची। बाइक खिलौने की तरह पिचक गई थी। घटना सोमवार दोपहर 3:30 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद डौंडीलोहारा पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। वाहनों की जब्ती बनाई गई। अगर बाइक सवार गाड़ी से ना गिरते तो मेटाडोर के नीचे दब जाते। उनकी जान जा सकती थी। हादसा इतना भयावह था कि फर्शी पत्थरों से भरी मेटाडोर की ट्राली भारी भरकम गाड़ी बाइक को रौंदे खड़ी थी। इधर धमतरी में दानीटोला नहर नाका चौक के पास मेटाडोर और ऑटो में जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद आस पास सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार भिड़ंत से 9 लोग घायल हो गए। ऑटो में सवार 9 लोग कलारतराई तालाब में मछली जाल डालने के लिए जा रहे थे। उसी दौरान नगरी से धमतरी की ओर आ रही मेटाडोर व ऑटो में भिड़ंत हो गई।जिसमें 9 लोग घायल हो गए। जिनको 108 के माध्यम से जिला अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया। आस- पास के लोग बिफरे हुए थे। कुछ देर के लिए चक्काजाम की स्थिति बन गई थी। नहर नाका चौक के पास लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रहा। मौके पर पुलिस पहुंच कर आवागमन को चालू कराया। जिला अस्पताल के डॉक्टर राकेश सोनी ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए लगभग 9 लोग घायल अवस्था में आए थे।जिनका इलाज जारी है।जिसमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है। उन्होंने यह भी बताया कि तीन लोगों को बठेना हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। बाकी लोगों की अस्पताल में उपचार जारी है वही घायलो के परिजनों ने बताया कि दानीटोला नहर नाका के पास सड़क हादसा होने के बाद घायल अवस्था लगभग आधे घंटे तक तड़पते रहे। जिसके बाद परिजनों को सूचना मिली तो तत्काल मौके पर पहुंच कर 108 को फोन किया गया। कुछ घायलो को निजी वाहनों में जिला अस्पताल लाया गया। वही सड़क हादसे के बाद मेटाडोर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी हुई है।

You cannot copy content of this page