Thu. Sep 19th, 2024

मदिरापुर के दो और कोचिये धराये 54 पौवा शराब के साथ,4 दिन के भीतर 4 पहुंचे हवालात

बालोद।

बालोद ब्लाक के ग्राम जगन्नाथपुर(कथित नाम मदिरापुर) में शराब की अवैध बिक्री चरम पर थी। जिस पर हमने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की। जिसके बाद पुलिस ने भी ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। लगातार यहां के कोचियों पर नजर रखी जा रही है और वे जहां जहां से भी शराब ला रहे थे या तो उन्हें रास्ते में पकड़ा जा रहा है या फिर घेराबंदी कर दबोचा जा रहा है। कुछ दिन पहले गांव के पूर्व सरपंच सुंदर सिंह नागवंशी के छोटे बेटे विचित्र राज नागवंशी व गांव के ही स्वर्गीय पुनाराम साहू के बेटे राजेश कुमार साहू को 54 पौवा के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया था। ठीक इसी तरह मंगलवार को भी बालोद पुलिस ने जगन्नाथपुर के ही दो कोचियों को 54 पौवा के साथ पकड़ा। साथ में पल्सर बाइक भी जप्त की। इस बार गांव की महिला पंच उमा बाई मिश्रा का बेटा धराया। आरोपी लक्ष्मीकांत मिश्रा उर्फ बबलू महाराज पिता नीलकंठ मिश्रा उम्र 24 वर्ष व विनोद कुमार ठाकुर पिता समारू राम उम्र 26 वर्ष को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। दोनों की गिरफ्तारी सुबह करीब 11:30 बजे से 12 बजे के बीच हुई। जब दोनों पल्सर बाइक में एक साथ 54 पौवा शराब लेकर बालोद के शराब दुकान से निकल रहे थे। और सरकारी आईटीआई के पास से गुजर रहे थे। तभी पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। जब्त शराब की कीमत ₹4320 व पल्सर बाइक की कीमत 35000 ,कुल ₹39320 की जब्ती बनाई गई। लगातार एसपी सदानंद कुमार, एएसपी डीआर पोर्ते के दिशा निर्देशन पर बालोद थाना प्रभारी मनीष शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में एएसआई आत्माराम धनेरिया, श्री कामड़ी, श्री कुर्रे, भागी, संदीप यादव की भूमिका रही। पुलिस की लगातार इस कार्रवाई से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही है कि गांव में ऐसे चार से पांच और बड़े कोचिये हैं जो लंबे समय से शराब बिक्री में संलिप्त है। पूर्व में गिरफ्तारी के बाद भी वे नहीं सुधरे हैं और गांव का माहौल खराब है। ऐसे लोगों पर लगातार नजर रखते हुए उन्हें भी कार्रवाई कर जेल भेजा जाए।

चालाकी दिखा रहे हैं कोचिये पर कब तक मनाएंगे खैर

ग्रामीणों का कहना है कि अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी के बाद भी कुछ कोचिये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। और बालोद के बजाय दूसरे ठिकानों सिकोसा, अर्जुंदा या डौंडीलोहारा से शराब लाकर अभी भी चोरी-छिपे बेंच रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आखिर कब तक पुलिस से चालाकी करेंगे। एक न एक दिन पकड़ में तो जरूर आएंगे। थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। सभी संदेहियों पर नजर रखी जा रही है।

संबंधित खबर

ये बड़ी खबर भी पढ़ें

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page