बाजारों में लेनदेन करते रहे सावधान, अब चूरन वाले नक़ली नोट भी खप रहे बाजार में, यहां सब्जी वाले को लगा चूना
बालोद। नकली नोट तो खैर अलग बात है लेकिन अब चूरन वाले बच्चों के नोट से भी लोग दुकानदारों को चूना लगाने लगे हैं। ऐसे में ग्राहकों को भी अब सावधान रहने की जरूरत है। खासतौर से भीड़-भाड़ वाले बाजार में लेनदेन करते समय नोट को ध्यान से देखना ना भूलें। क्योंकि अब लोग चिल्ड्रन नोट के जरिए भी लोगों को ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के मालीघोरी बाजार में शनिवार को सामने आया। जब एक सब्जी बेचने वाले को कोई अज्ञात ग्राहक ₹100 रुपये के असली नोट जैसा दिखने वाला बच्चों वाला नकली नोट थमा गया। सब्जी बेचने वाले को तो इसका पता ही नहीं था, वह उसे असली नोट समझ कर अपने पास ही रखा रहा। जब इस दौरान दूसरा ग्राहक योगेश देशमुख आया और उसने कुछ सब्जी लिए तो इस बीच छुट्टे के दौरान वह नकली नोट योगेश के हाथ आया। उन्होंने तुरंत देख लिया तो पता चला यह तो बच्चों वाला नोट है। सब्जी विक्रेता भी देखकर हैरान रह गया कि आखिर यह किसने दिया होगा। ग्राहक योगेश देशमुख ने लोगों को जागरूक करने के लिए उक्त नकली नोट की तस्वीर डिजिटल मीडिया DailyBalodNews को भेजी है। ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके। ग्राहकों ने कहा कि चूरन वाले बच्चों के नोट और असली नोट दोनों के साइज, मिलती-जुलती व बनावट भी एक जैसी रहती है, कलर भी एक जैसा है। इससे लोग धोखा खाते हैं। ऐसे मनोरंजन वाले नोट प्रकाशन बंद होना चाहिए।
हेडिंग पर क्लिक कर ये खबरें भी देखें